Edited By Parminder Kaur,Updated: 27 Feb, 2025 04:55 PM

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक 19 वर्षीय युवक को मां से दुर्व्यवहार करने के लिए अपने पिता की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
नेशनल डेस्क. महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक 19 वर्षीय युवक को मां से दुर्व्यवहार करने के लिए अपने पिता की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर कोंढाली शहर में बुधवार अपराह्न करीब 11 बजे हुई जब वाहन मिस्त्री का काम करने वाला आरोपी अंशुल उर्फ गौरव बाबाराव जयपुरकर दोपहर के भोजन के लिए घर गया था। अधिकारी के अनुसार उस समय उसके पिता बाबाराव मधुकर जयपुरकर (52) ने उसकी मां के साथ दुर्व्यवहार किया।
अधिकारी ने आगे बताया कि गुस्से में आकर अंशुल ने लकड़ी का एक टुकड़ा उठाया और अपने पिता के सिर पर मार दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता शराब के बहुत आदी थे और कोई काम नहीं करते थे।