mahakumb

शेयर मार्किट में गंवाए 16 लाख रुपए, दुखी होकर युवक ने उठाया खौफनाक कदम... इलाके में मचा हड़कंप

Edited By rajesh kumar,Updated: 28 Feb, 2025 06:12 PM

a man set himself on fire after losing rs 16 lakh in share trading

महाराष्ट्र के नासिक जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने खुद को आग लगाकर जान दे दी। शेयर बाजार में 16 लाख रुपए गंवाने के बाद युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नासिक जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने खुद को आग लगाकर जान दे दी। शेयर बाजार में 16 लाख रुपए गंवाने के बाद युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

यह घटना बुधवार को सतपुर के पास स्थित पिंपलगांव बहुला गांव हमें हुई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 साल के राजेंद्र कोल्हे जो कि चांदवड़ तालुका का रहने वाला था, उसके शिवरात्रि के मौके पर एक मंदिर में दर्शन करने के बाद खुद को लगा ली। आग लगने के बाद वह 90 फीसदी तक जल गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

पुलिस जांच में सामने आया है कि राजेंद्र कोल्हे ने शेयर बाजार में 16 लाख रुपए का नुकसान उठाया था। हालांकि दोस्तों की मदद से उसने इस राशि को भर दिया था लेकिन फिर भी वह मानसिक रुप से काफी परेशान था। माता-पिता के सामने खुद को असफल महसूस कर रहा था। वहीं पुलिस ने इस घटना में मामल दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!