Edited By rajesh kumar,Updated: 28 Feb, 2025 06:12 PM

महाराष्ट्र के नासिक जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने खुद को आग लगाकर जान दे दी। शेयर बाजार में 16 लाख रुपए गंवाने के बाद युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नासिक जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने खुद को आग लगाकर जान दे दी। शेयर बाजार में 16 लाख रुपए गंवाने के बाद युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यह घटना बुधवार को सतपुर के पास स्थित पिंपलगांव बहुला गांव हमें हुई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 साल के राजेंद्र कोल्हे जो कि चांदवड़ तालुका का रहने वाला था, उसके शिवरात्रि के मौके पर एक मंदिर में दर्शन करने के बाद खुद को लगा ली। आग लगने के बाद वह 90 फीसदी तक जल गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में सामने आया है कि राजेंद्र कोल्हे ने शेयर बाजार में 16 लाख रुपए का नुकसान उठाया था। हालांकि दोस्तों की मदद से उसने इस राशि को भर दिया था लेकिन फिर भी वह मानसिक रुप से काफी परेशान था। माता-पिता के सामने खुद को असफल महसूस कर रहा था। वहीं पुलिस ने इस घटना में मामल दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।