Edited By Harman Kaur,Updated: 27 Mar, 2025 07:15 PM

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में एक सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए एक फरियादी ने कोर्ट के सामने सिगरेट पीने की गलती कर दी। इससे कोर्ट काफी नाराज हो गया और फरियादी को 29 मार्च को व्यक्तिगत रूप से तलब कर जवाब देने का आदेश दिया।
नेशनल डेस्क: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में एक सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए एक फरियादी ने कोर्ट के सामने सिगरेट पीने की गलती कर दी। इससे कोर्ट काफी नाराज हो गया और फरियादी को 29 मार्च को व्यक्तिगत रूप से तलब कर जवाब देने का आदेश दिया।
मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई जब सुशील कुमार नामक फरियादी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी में शामिल हो रहे थे। शुरुआत में वह मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे, जिससे कोर्ट की कार्यवाही में बाधा आ रही थी। जब कोर्ट ने उन्हें इस बात के लिए चेतावनी दी और कहा कि वह फोन पर बात न करें, तो उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया और फोन की आवाज म्यूट कर दी।
कोर्ट ने जब उनके कदाचार पर सवाल उठाया, तो सुशील कुमार ने माफी मांगते हुए कहा कि यह गलती फिर नहीं होगी। इसके बाद, जब कोर्ट ने आदेश लिखवाया, तब सुशील कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सिगरेट पीते हुए दिखाई दिए। कोर्ट ने जब इस बारे में सवाल किया तो वह वीडियो कॉल से बाहर हो गए और उनके वकील भी अगली तारीख लेकर कोर्ट से चले गए। अब कोर्ट ने 29 मार्च को सुशील कुमार को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है, ताकि वह यह बताएं कि कोर्ट की कार्यवाही के दौरान सिगरेट पीने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए।
ये भी पढ़ें...
- अगर हम 20-30 सीटें और जीत जाते तो आज हमारी सरकार बन सकती थी: मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) अध्यक्षों की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में देशभर के 13 राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेशों से कांग्रेस के जिला अध्यक्षों ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा मजबूत है, लेकिन हम इसे सत्ता के बिना लागू नहीं कर सकते। कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 100 सीट मिलीं, अगर हमने और मेहनत की होती तो 20-30 सीट और जीतकर सरकार बना सकते थे।