mahakumb

सामने आई दिल झकझोरने वाली तस्वीर, गंदे नाले के बीच लीक हो रही पाइपलाइन के नीचे नहाता दिखा शख्स

Edited By Radhika,Updated: 22 Jan, 2025 11:00 AM

a man was seen bathing under a leaking pipeline in the middle of a dirty drain

राजधनी दिल्ली से इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक व्यक्ति गंदे नाले में बने काले पानी के बीच एक सफेद बाथटब में खड़ा होकर नहा रहा है। वह उस नाले के ऊपर बने ब्रिज के नीचे, एक टूटी हुई पाइपलाइन से बहते पानी में नहा रहा है।

नेशनल डेस्क: राजधनी दिल्ली से इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक व्यक्ति गंदे नाले में बने काले पानी के बीच एक सफेद बाथटब में खड़ा होकर नहा रहा है। वह उस नाले के ऊपर बने ब्रिज के नीचे, एक टूटी हुई पाइपलाइन से बहते पानी में नहा रहा है। लोग इस तस्वीर को देख कर चिंता जाहिर कर रहे हैं और कुछ यूजर्स का कहना है कि गरीबी ही एक तरह का श्राप है। तस्वीर ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल छू लिया है और वे गरीबी को एक बड़ी समस्या मान रहे हैं।

PunjabKesari

रेडिट पर r/UrbanHell नाम के एक फोरम पर @jinxiyu नाम के यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, "भारत के नई दिल्ली में, एक धुंध भरी सुबह में पाइपलाइन से पानी रिसने के कारण एक आदमी नहा रहा है।" इस पोस्ट को ढाई हजार से ज्यादा अपवोट्स मिले हैं, और सैकड़ों यूजर्स ने इस पर अपनी चिंता जताते हुए कमेंट भी किए हैं।

यूजर्स उस तस्वीर पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिसमें एक व्यक्ति गंदे नाले के पानी में नहा रहा है, जो टूटी हुई पाइपलाइन से रिस रहा है। एक यूजर ने लिखा, "यह सबसे दुखद चीज है, जो मैंने पूरे दिन में देखी है।" दूसरे यूजर ने कहा, "यह दुनिया के अंत की तस्वीर है।" एक और यूजर ने इसे "सर्वनाश के बाद का दृश्य" बताया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!