Edited By rajesh kumar,Updated: 12 Feb, 2025 06:13 PM
![a married woman fell love bank employee who came recover loan](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_13_458902986biharnews-ll.jpg)
जमुई जिले के एक हैरान कर देने वाले मामले में एक शादीशुदा महिला ने बैंककर्मी से प्यार करके घर छोड़ दिया और उसके साथ विवाह कर लिया। दोनों के बीच रिश्ता उस वक्त शुरू हुआ जब बैंककर्मी लोन का पैसा लेने के लिए महिला के घर जाता था।
नेशनल डेस्क: जमुई जिले के एक हैरान कर देने वाले मामले में एक शादीशुदा महिला ने बैंककर्मी से प्यार करके घर छोड़ दिया और उसके साथ विवाह कर लिया। दोनों के बीच रिश्ता उस वक्त शुरू हुआ जब बैंककर्मी लोन का पैसा लेने के लिए महिला के घर जाता था। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हो गए और उन्होंने पिछले पांच महीनों तक गुपचुप तरीके से एक-दूसरे से मुलाकातें कीं।
अब दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरा मामला 11 फरवरी (मंगलवार) का है, जब महिला इंद्रा कुमारी और पवन कुमार ने जमुई नगर परिषद के त्रिपुरार सिंह नदी घाट स्थित बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। पवन कुमार फाइनेंस बैंक में कार्यरत है और इंद्रा कुमारी ने बैंक से लोन लिया था। पवन अक्सर लोन रिकवरी के सिलसिले में इंद्रा के घर आता था, जिससे दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इंद्रा कुमारी की शादी पहले 2022 में हुई थी, लेकिन उसका पति शराब पीकर उसे मारता-पीटता था, जिससे वह परेशान हो गई थी। पवन से उसकी दोस्ती इस कदर गहरी हो गई कि उसने अपने पति को छोड़कर पवन के साथ भागने का निर्णय लिया। 4 फरवरी को वह अपने पति को छोड़कर पवन के साथ फरार हो गई। इंद्रा कुमारी ने पुलिस को बताया है कि उसकी जान को पूर्व पति और अन्य परिजनों से खतरा है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।