Edited By Utsav Singh,Updated: 05 May, 2024 06:11 PM

नोएडा में ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के कुलेसरा गांव के पास बनी झुग्गी-बस्ती में रविवार दोपहर को अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई जिसमें 25 झुग्गियां जलकर खाक हो गयीं।
उत्तर प्रदेश : नोएडा में ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के कुलेसरा गांव के पास बनी झुग्गी-बस्ती में रविवार दोपहर को अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई जिसमें 25 झुग्गियां जलकर खाक हो गयीं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि रविवार दोपहर को दमकल पुलिस को सूचना मिली कि कुलेसरा गांव में बनी झुग्गी झोपड़ियों में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि आग 25 झुग्गियों में लगी थी। वहां पर खड़ी एक बस और एक अन्य वाहन को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।