Edited By Rahul Rana,Updated: 26 Dec, 2024 02:53 PM
ल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित स्वस्थम अस्पताल में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आग ने इतनी तेजी से फैलाव किया कि अस्पताल की पहली मंजिल और वहां खड़ी गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सोशल...
नेशनल डेस्क। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित स्वस्थम अस्पताल में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आग ने इतनी तेजी से फैलाव किया कि अस्पताल की पहली मंजिल और वहां खड़ी गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सोशल मीडिया पर अस्पताल में लगी आग का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि अस्पताल के सामने आग जल रही है और गाड़ियां जल रही हैं।
आग लगने के बाद अस्पताल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की। वहीं आसपास के लोग भी मदद के लिए जुट गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग अस्पताल की मदद से आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
यह घटना और भी चिंताजनक हो गई क्योंकि अस्पताल के बगल में ही एक प्ले स्कूल स्थित है। आग के कारण यदि यह स्कूल तक पहुंचती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन गनीमत रही कि अस्पताल में आग लगने के बाद प्ले स्कूल के बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि आग कैसे लगी। वीडियो में देखा जा रहा है कि अस्पताल के पास बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर भी मौजूद है और यह जांच का विषय है कि आग लापरवाही से लगी थी या यह कोई हादसा था।
फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन राहत कार्य अभी भी जारी हैं।