Edited By Parveen Kumar,Updated: 10 Nov, 2024 06:23 PM
राजस्थान के पाली शहर में साधु ने मंदिर के पुजारी पर रविवार सुबह चाकू से कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और घायल पुजारी की हालत खतरे से बाहर है।
नेशनल डेस्क : राजस्थान के पाली शहर में साधु ने मंदिर के पुजारी पर रविवार सुबह चाकू से कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और घायल पुजारी की हालत खतरे से बाहर है। औद्योगिक नगर थाने की प्रभारी पाना चौधरी ने बताया कि घटना रविवार सुबह की है।
नागा बाबा बगीची में स्थित मंदिर के पुजारी महंत सुरेश गिरी (60) ने वहां रुके आरोपी साधु को दो कुत्तों के साथ देखा। उन्होंने इस पर आपत्ति जताई तो दोनों में विवाद हो गया और आरोपी ने चाकू नुमा हथियार से पुजारी पर हमला कर दिया। वहां मौजूद अन्य लोगों ने पुजारी को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी साधु भवानीशंकर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी दो मामले दर्ज हैं।