"एक बंदर सनरूफ कार के अंदर", मालिक को हुआ लाखों का नुकसान, और फिर!

Edited By Rahul Rana,Updated: 20 Nov, 2024 12:16 PM

a monkey inside the sunroof car

भारत में सनरूफ वाली कारों का खास क्रेज है। जब कोई ऐसी कार खरीदता है, तो इसे बड़ी शान के साथ दोस्तों और रिश्तेदारों को दिखाता है। हालांकि, इस फीचर के कारण कभी-कभी परेशानी भी हो सकती है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया, जब एक शख्स की सनरूफ वाली...

नॅशनल डेस्क। भारत में सनरूफ वाली कारों का खास क्रेज है। जब कोई ऐसी कार खरीदता है, तो इसे बड़ी शान के साथ दोस्तों और रिश्तेदारों को दिखाता है। हालांकि, इस फीचर के कारण कभी-कभी परेशानी भी हो सकती है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया, जब एक शख्स की सनरूफ वाली कार पर बंदर ने छलांग लगाई और कांच टूटकर चकनाचूर हो गया। कार मालिक को लाखों का नुकसान हो गया।  

क्या है मामला?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे खड़ी एक कार के सनरूफ पर अचानक एक बंदर ऊंचाई से कूद गया। जैसे ही बंदर सनरूफ पर गिरा, उसका कांच पूरी तरह टूट गया। हालांकि, बंदर को किसी तरह की चोट नहीं लगी और वह आराम से वहां से निकल गया। वहीं यह पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

कार मालिक को भारी नुकसान

सनरूफ का कांच टूटने से कार मालिक को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। ऐसी कारों में सनरूफ का कांच महंगा होता है, और इसे रिपेयर करवाना या बदलवाना काफी खर्चीला साबित हो सकता है। कार मालिक को शायद अब यह अफसोस हो रहा होगा कि उन्होंने सनरूफ वाली कार क्यों खरीदी।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। खबर लिखे जाने तक इसे 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।

 

एक यूजर ने लिखा, "एक बंदर सनरूफ से अंदर।"
दूसरे ने कहा, "घर की छत से भगाया, तो गाड़ी की छत तोड़ दी।"
तीसरे यूजर ने लिखा, "1 लाख रुपये का नुकसान हो गया।"
वहीं, एक अन्य ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "बंदर इतनी शांति से चला गया जैसे कुछ हुआ ही न हो।"

क्या सिखने को मिलता है?

इस घटना से यह साफ होता है कि सनरूफ होना कभी-कभी फायदेमंद से ज्यादा नुकसानदेह भी साबित हो सकता है। इसलिए कार खड़ी करते समय सावधानी बरतनी चाहिए और यह ध्यान रखना चाहिए कि गाड़ी किसी सुरक्षित स्थान पर खड़ी हो।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!