2025 में लॉन्च हो सकता है नया और सस्ता iPhone, लीक हुई डिटेल

Edited By Parminder Kaur,Updated: 01 Jan, 2025 03:38 PM

a new and cheaper iphone may be launched in 2025 details leaked

साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और अब iPhone के फैंस के बीच नए और सस्ते iPhone की चर्चा तेज हो गई है। हम बात कर रहे हैं iPhone SE 4 की, जिसे इस साल लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे iPhone SE 4 के नाम से नहीं बल्कि iPhone...

गैजेट डेस्क. साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और अब iPhone के फैंस के बीच नए और सस्ते iPhone की चर्चा तेज हो गई है। हम बात कर रहे हैं iPhone SE 4 की, जिसे इस साल लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे iPhone SE 4 के नाम से नहीं बल्कि iPhone 16E के नाम से पेश कर सकती है।

iPhone SE 4 का पिछला मॉडल नहीं था खास

PunjabKesari

Apple ने पिछले iPhone SE को 2022 में लॉन्च किया था, लेकिन वह खास सफलता नहीं पा सका। अब यूज़र्स को उम्मीद है कि Apple एक नया और सस्ता स्मार्टफोन पेश करेगा, जो कम बजट में दमदार फीचर्स के साथ आएगा। इस फोन के बारे में पिछले साल भी कई जानकारियां सामने आई थीं।

iPhone SE 4 को मिलेगा नया नाम iPhone 16E

PunjabKesari

टिप्स्टर Majin Bu ने दावा किया है कि आगामी iPhone SE 4 का नाम iPhone 16E हो सकता है। ऐसा लगता है कि कंपनी iPhone SE को अपनी मेन iPhone फैमिली में जोड़ने की सोच रही है। पहले SE लाइनअप अलग होता था और इसे उतना पसंद नहीं किया जाता था। iPhone SE के पहले मॉडल को तब काफी पसंद किया गया था, जब इसका डिजाइन नया था, लेकिन समय के साथ इसकी डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ और यूज़र्स को यह पुराना लगने लगा, जिससे इसकी बिक्री भी घट गई।

 मिल सकते हैं दमदार फीचर्स

अब नए iPhone SE 4 में कुछ खास फीचर्स दिए जा सकते हैं। हाल ही में इसके कथित कवर की एक तस्वीर भी लीक हुई है, जो इसके डिजाइन की झलक दिखाती है। इसमें एक सिंगल रियर कैमरा देखा जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में Apple का A18 प्रोसेसर हो सकता है, जो इस फोन को और भी तेज़ बना देगा। अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार, iPhone SE 4 में कंपनी Touch ID को हटाकर Face ID का फीचर दे सकती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 48MP का रियर कैमरा हो सकता है, जिससे फोटोग्राफी अनुभव बेहतर होगा। डिस्प्ले में iPhone 14 वाले OLED पैनल का उपयोग किया जा सकता है, जो शानदार विज़ुअल्स प्रदान करेगा।

कीमत और लॉन्च संभावना

PunjabKesari

रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone SE 4 की कीमत लगभग 499 डॉलर (लगभग 42,000 रुपये) हो सकती है। अगर Apple इस फोन को इस कीमत पर लॉन्च करती है, तो यह स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए काफी सस्ता और आकर्षक हो सकता है। हालांकि, अगर इसकी कीमत अधिक होती है, तो यह दूसरे iPhones से ओवरलैप कर सकती है, जिससे यह डिवाइस कम आकर्षक हो जाएगा। कुल मिलाकर iPhone SE 4 (iPhone 16E) की लॉन्चिंग इस साल होने की पूरी संभावना है और यह स्मार्टफोन कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!