Edited By Mahima,Updated: 15 Feb, 2025 12:16 PM
![a new record was made in prayagraj maha kumbh](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_16_371936665plane-ll.jpg)
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ ने अब तक 650 से ज्यादा चार्टर्ड फ्लाइट्स का रिकॉर्ड तोड़ा है। 11 फरवरी को एक दिन में 71 फ्लाइट्स का रिकॉर्ड बना। महाकुंभ में आ रहे विदेशी राजनयिक, उद्योगपति और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग चार्टर्ड फ्लाइट्स से यहां पहुंच...
नेशनल डेस्क: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ ने एक और अभूतपूर्व रिकॉर्ड स्थापित किया है। अब तक 650 से ज्यादा चार्टर्ड फ्लाइट्स प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतर चुकी हैं, और इन फ्लाइट्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। 11 फरवरी को 71 चार्टर्ड फ्लाइट्स का एक दिन का रिकॉर्ड बना, जो अब तक का सबसे अधिक है। 8 फरवरी के बाद से हर दिन 60 से ज्यादा चार्टर्ड और प्राइवेट जेट्स एयरपोर्ट पर आ रहे हैं। महाकुंभ के इस विशाल आयोजन ने यह साबित कर दिया है कि यह केवल धार्मिक आस्था का महापर्व नहीं, बल्कि यह देश और विदेश के संपन्न लोगों का भी आकर्षण बन चुका है।
यहां तक कि बड़े उद्योगपति, राजनेता, फिल्म इंडस्ट्री के सितारे और विदेशी राजनयिक भी इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए अपने प्राइवेट जेट्स और चार्टर्ड फ्लाइट्स से प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इन लोगों के लिए महाकुंभ में आना एक खास अनुभव बन चुका है। प्रयागराज एयरपोर्ट पर चार्टर्ड फ्लाइट्स की बढ़ती संख्या के कारण एयरपोर्ट पर एक प्रकार की भीड़ का दृश्य देखने को मिल रहा है। इन चार्टर्ड प्लेनों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, ताकि उन्हें पार्क करने की जगह मिल सके। यहां तक कि इन फ्लाइट्स के लिए लंबा इंतजार भी किया जा रहा है।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, अब हर दिन जितने लोग प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतर रहे हैं, उतने लोग सामान्य दिनों में एक महीने में भी नहीं उतरते। इस प्रकार, एयरपोर्ट की भीड़ ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है। 14 फरवरी तक इस आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। यह संख्या पहले से कहीं ज्यादा है, और हर दिन इसमें इजाफा हो रहा है। चार्टर्ड प्लेनों के अलावा, स्पाइसजेट, इंडिगो, एयर इंडिया और अन्य एयरलाइंस की रेगुलर फ्लाइट्स भी इस अवधि के दौरान लगभग 300 की संख्या में उतर रही हैं। इस प्रकार, फ्लाइट्स के अलावा, गाड़ियों और ट्रेनों से भी भारी संख्या में लोग महाकुंभ में शामिल हो रहे हैं।
महाकुंभ का आयोजन और इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज एयरपोर्ट अब देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्टों में से एक बन गया है। जहां एक ओर भक्तों की भारी संख्या रोड और रेल मार्ग से पहुंच रही है, वहीं दूसरी ओर हवा से आने वाले लोग इस आयोजन की भव्यता में चार चांद लगा रहे हैं। यह एक नया कीर्तिमान है, जो महाकुंभ की महत्वता और आकर्षण को और बढ़ाता है। इस तरह, प्रयागराज का महाकुंभ केवल धार्मिक आस्था का पर्व नहीं रह गया, बल्कि यह दुनिया भर के बड़े लोगों, उद्योगपतियों और सेलिब्रिटीज़ के लिए एक आकर्षण बन चुका है। जहां श्रद्धा और आस्था के साथ-साथ भव्यता और समृद्धि का संगम हो रहा है।