Edited By Radhika,Updated: 25 Jan, 2025 12:31 PM
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद सामने आए एक्टर और उनकी पत्नी करीना कपूर खान के बयान चर्चा का विषय बन गए हैं। दोनों के बयानों को लेकर अंतर आ रहा है। इस मामले में आरोपी पर भी हुई कार्रवाई में एक नया मोड़ सामने आया है।
नेशनल डेस्क: सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद सामने आए एक्टर और उनकी पत्नी करीना कपूर खान के बयान चर्चा का विषय बन गए हैं। दोनों के बयानों को लेकर अंतर आ रहा है। इस मामले में आरोपी पर भी हुई कार्रवाई में एक नया मोड़ सामने आया है।
अपने ऊपर हुए हमले को लेकर सैफ अली खान ने अपने बयान में बताया कि वे 15-16 जनवरी की रात को 11वीं मंजिल पर थे। उन्हें नैनी एलियामा फिलिप की आवाज आई। आवाज़ सुनकर वे और करीना कपूर खान जहांगीर के कमरे में गए। इस पर करीना ने कहा कि सिर्फ सैफ ही जहांगीर के कमरे में गए थे।
सैफ अली खान मामले के आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद की पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। सैफ पर हमला करने वाले आरोपी की फॉरेंसिक जांच भी की जाएगी। मुंबई की एक अदालत ने पुलिस से आरोपी की पहचान के लिए फॉरेंसिक परीक्षण करने को कहा, जिसे अदालत ने मंजूरी भी दे दी।
मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को एक अदालत को बताया कि उसने सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान करनी है। पुलिस यह जांचना चाहती है कि क्या यह वही शख्स है, जो बांद्रा में सैफ की इमारत के सीसीटीवी फुटेज में नजर आया था। पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) को मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया। अदालत ने शहजाद की पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी है।