Edited By Parminder Kaur,Updated: 13 Aug, 2024 10:30 AM
केदारनाथ धाम जाने के लिए अब एक नया रास्ता खोज लिया गया है। यह नया मार्ग चौमासी गांव से होकर गुजरता है, जो गुप्तकाशी से कालीमठ होते हुए 25 किलोमीटर आगे 2100 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। चौमासी से केदारनाथ मंदिर की दूरी 19 किलोमीटर है, जबकि सोनप्रयाग से...
नेशनल डेस्क. केदारनाथ धाम जाने के लिए अब एक नया रास्ता खोज लिया गया है। यह नया मार्ग चौमासी गांव से होकर गुजरता है, जो गुप्तकाशी से कालीमठ होते हुए 25 किलोमीटर आगे 2100 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। चौमासी से केदारनाथ मंदिर की दूरी 19 किलोमीटर है, जबकि सोनप्रयाग से मंदिर तक का मौजूदा रास्ता 21 किलोमीटर लंबा है। इस तरह नया रास्ता 2 किलोमीटर छोटा है।
31 जुलाई को केदारनाथ से 6 किलोमीटर पहले भीमबली में बादल फटने के कारण 15 हजार लोग फंस गए थे। उन्हें 7 दिन बाद सुरक्षित निकाला जा सका। इस घटना से सबक लेते हुए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने एक वैकल्पिक रास्ते की खोज के लिए एक टीम बनाई थी, जो पिछले शुक्रवार को चौमासी के लिए रवाना हुई थी।
यह टीम अब लौट चुकी है। रिपोर्ट शासन को अभी तक नहीं दी गई है, लेकिन टीम के एक एक्सपर्ट ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि चौमासी रूट पर भूस्खलन का खतरा नहीं है। यह मार्ग पहाड़ी नालों से दूर है और इसका अधिकांश हिस्सा बुग्याल यानी घास के मैदानों से होकर गुजरता है।