Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 29 Mar, 2025 07:25 PM

सोशल मीडिया पर एक अनोखा और मजेदार मामला वायरल हो रहा है। स्कूल प्रबंधन ने जब क्लास में एक बच्चे से आती बदबू को लेकर पेरेंट्स को नोटिस भेजा, तो उनके जवाब ने टीचर्स को भी हैरान कर दिया। आइए जानते हैं पूरा मामला।
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर एक अनोखा और मजेदार मामला वायरल हो रहा है। स्कूल प्रबंधन ने जब क्लास में एक बच्चे से आती बदबू को लेकर पेरेंट्स को नोटिस भेजा, तो उनके जवाब ने टीचर्स को भी हैरान कर दिया। आइए जानते हैं पूरा मामला। गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और इसके साथ ही स्कूलों में नया सेशन भी आरंभ हो गया है। सर्दियों में कई बच्चे बिना नहाए स्कूल चले जाते हैं, क्योंकि ठंड के कारण पेरेंट्स भी उन्हें मजबूर नहीं करते। लेकिन गर्मियों में ऐसा करना मुश्किलें बढ़ा सकता है। अधिक गर्मी में पसीने की बदबू से न केवल बच्चा बल्कि उसके आसपास के लोग भी असहज महसूस कर सकते हैं।
टीचर ने भेजा नोटिस
ऐसा ही एक मामला सामने आया, जब एक स्कूल टीचर ने एक छात्र के माता-पिता को नोटिस भेजा। इस नोटिस में लिखा था कि उनका बेटा राहुल क्लास में अच्छा स्मेल नहीं करता है, इसलिए उसे जल्द से जल्द नहलाया जाए।
पेरेंट्स का चौंकाने वाला जवाब
जब राहुल के माता-पिता को यह नोटिस मिला, तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिसने सभी को चौंका दिया। उन्होंने लिखा— 'राहुल कोई गुलाब नहीं है जो उसे सूंघा जाए, आप सिर्फ उसे पढ़ाने का काम करें।'
सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं
जैसे ही यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों की हंसी छूट गई। कई लोगों ने पेरेंट्स को 'स्पोर्टिंग' बताया, तो कुछ ने कहा कि अगर उनके माता-पिता होते, तो राहुल की अच्छी खासी डांट पड़ती। वहीं, कुछ लोगों ने टीचर के हस्तक्षेप को ज्यादा गंभीर मानते हुए कहा कि पेरेंट्स ने नहले पर दहला मार दिया।