Edited By Parminder Kaur,Updated: 24 Sep, 2024 10:36 AM
भारत में रेप की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस अभी थमा नहीं है कि इसी बीच हैवानियत की एक और घटना सामने आई है। तमिलनाडु में एक नर्सिंग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। तमिलनाडु के डिंडीगुल जिला एसपी प्रदीप...
नेशनल डेस्क. भारत में रेप की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस अभी थमा नहीं है कि इसी बीच हैवानियत की एक और घटना सामने आई है। तमिलनाडु में एक नर्सिंग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। तमिलनाडु के डिंडीगुल जिला एसपी प्रदीप ने बताया कि थेनी की एक नर्सिंग छात्रा का अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में आरोपियों ने उसे डिंडीगुल रेलवे स्टेशन के पास छोड़ दिया, जहां उसने पुलिस से मदद मांगी।
उन्होंने कहा कि पीड़िता को डिंडीगुल सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है। लड़की की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।