ठाणे में आवारा कुत्ते के काटने से एक व्यक्ति की मौत, डॉक्टरों ने लोगों से की ये अपील

Edited By rajesh kumar,Updated: 14 Dec, 2024 06:17 PM

a person died due to stray dog  bite in thane

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक आवारा कुत्ता और बिल्ली के काटने से स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण 27 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक आवारा कुत्ता और बिल्ली के काटने से स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण 27 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कल्याण निवासी भगवान मांडलिक की बृहस्पतिवार शाम मुंबई के एक अस्पताल में तबीयत बिगड़ने के बाद मृत्यु हो गई। मांडलिक के परिवार के अनुसार, दो महीने पहले गोल्डन पार्क क्षेत्र में टहलते समय उसे एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था और उसके कुछ दिनों बाद एक बिल्ली ने भी काट लिया था।

रेबीज का टीका नहीं लगवाया था
नगर निकाय के अधिकारियों ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मांडलिक ने दोनों घटनाओं के बाद रेबीज का टीका नहीं लगवाया था। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में उसे सिरदर्द, शरीर में दर्द और गले में सूखापन जैसे लक्षण महसूस हुए थे। विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराये जाने के बाद उसे मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।

डॉक्टरों ने लोगों से की ये अपील 
कल्याण डोंबिवली नगर निगम की चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपा शुक्ला ने एक बयान जारी कर लोगों से अनुरोध किया है कि किसी भी जानवर के काटने के बाद वे तत्काल एहतियाती उपाय करें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!