Edited By Harman Kaur,Updated: 27 Jan, 2025 12:28 PM
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में घरेलू झगड़े के बाद 48 वर्षीय एक व्यक्ति ने 7 मंजिला इमारत की छत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में घरेलू झगड़े के बाद 48 वर्षीय एक व्यक्ति ने 7 मंजिला इमारत की छत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना 24 जनवरी की शाम घोड़बंदर रोड पर कावेसर इलाके में घटी।
क्या कहती है पुलिस?
कासरवडावली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति अपने घर में झगड़े के कारण परेशान था। अधिकारी ने बताया कि वह उस इमारत की छत पर गया, जिसमें उसका घर था। इसके बाद वह छत से कथित तौर पर कूद गया। अधिकारी के अनुसार, कुछ लोग उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें....
- 'एक बोरी चावल और पानी देकर बनाया जा रहा था ईसाई', खुलेआम दलितों का धर्मांतरण करवा रहीं मिशनरियां
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक बड़े धर्मांतरण के प्रयास का मामला सामने आया है। जहां ईसाई मिशनरी से जुड़े दो व्यक्ति स्थानीय लोगों को लालच, डर और चंगाई के बहाने ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रहे थे। एक बोरी चावल, तेल और एक बोतल पानी में धर्मांतरण किया जा रहा था। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
‘ ईसाई बन जाओ... ’
मामला नीमगांव थाना क्षेत्र के बेजहम गांव का है। पुलिस के अनुसार, 26 जनवरी 2025 को बाबूराम नाम के व्यक्ति ने कुछ लोगों को अपने घर बुलाया और कहा कि उनके पास विशेष दवा है जो उनकी तबियत ठीक कर देगी। जब लोग उनके घर पहुंचे, तो बाबूराम और एक पादरी प्रमोद कुमार बाल्मीकि ने उन्हें हिंदू रीति-रिवाजों को छोड़ने और ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव डाला।