Edited By Harman Kaur,Updated: 14 Aug, 2024 02:43 PM
दिल्ली के शालीमार बाग निवासी एक अकाउंटेंट को अपनी बहन की शादी के लिए लोन की जरूरत थी, लेकिन ठगों ने उसे 20 लाख से अधिक की ठगी का शिकार बना लिया। पीड़ित ने लोन के लिए मोबाइल से आवेदन किया था, लेकिन उस समय आवेदन पूरा नहीं हो पाया था। तीन महीने बाद, एक...
नेशनल डेस्क: दिल्ली के शालीमार बाग निवासी एक अकाउंटेंट को अपनी बहन की शादी के लिए लोन की जरूरत थी, लेकिन ठगों ने उसे 20 लाख से अधिक की ठगी का शिकार बना लिया। पीड़ित ने लोन के लिए मोबाइल से आवेदन किया था, लेकिन उस समय आवेदन पूरा नहीं हो पाया था। तीन महीने बाद, एक कॉल ने उसे 7 लाख रुपए के लोन का झांसा देकर 20 लाख रुपए से अधिक की वसूली कर ली।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि अप्रैल में उन्होंने लोन के लिए आवेदन किया था, लेकिन प्रोसेसिंग पूरी नहीं हो पाई थी। 5 जुलाई को एक व्यक्ति ने फोन करके खुद को एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी का प्रतिनिधि बताया और कहा कि उनका 7,20,000 रुपए का लोन स्वीकृत हो जाएगा। उसने दावा किया कि लोन स्वीकृत करने के लिए कुछ अतिरिक्त दस्तावेज और शुल्क की जरूरत होगी।
इसके बाद, पीड़ित ने 5 जुलाई को 1,97,505 रुपए उक्त खाते में जमा कर दिए। फिर आरोपी ने कहा कि जीएसटी और अन्य टैक्स के नाम पर अतिरिक्त पैसे की आवश्यकता है। धीरे-धीरे, आरोपी ने प्रोसेसिंग फीस और अन्य बहानों से पैसे की मांग की, जिनकी कुल राशि 20,96,740 रुपए तक पहुँच गई। जब लोन का भुगतान नहीं हुआ और सभी पैसे वसूल कर लिए गए, तो पीड़ित ने संदेह जताया और सभी लेन-देन की डिटेल्स के साथ साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।