निवेश में बंपर रिटर्न का झांसा देकर 46 लाख रुपए की ठगी, 5 के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By Utsav Singh,Updated: 29 Jun, 2024 06:12 PM

a person was cheated of rs 46 lakh in the name of investment case registered

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में निवेश पर अच्छे मुनाफे का झांसा देकर 46 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में निवेश पर अच्छे मुनाफे का झांसा देकर 46 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। खारघर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 34 वर्षीय पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी), 419 और 34 के साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

PunjabKesari

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्लेक्स (बीकेसी) में कार्य करने वाले पीड़ित से आरोपियों ने फरवरी से अप्रैल 2024 के बीच संपर्क किया था और केवल मोबाइल फोन पर ही उनकी पहचान थी। दर्ज मामले के अनुसार, आरोपियों ने पीड़ित को ऑनलाइन कारोबार में मोटी रकम वापसी का झांसा दिया। उन्होंने पीड़ित को निवेश और कारोबार में मदद करने का वादा करके व्हाट्सऐप ग्रुप और कई लिंक दिए।

PunjabKesari

इस दौरान ठगों की मदद से पीड़ित ने निवेश और कारोबार में 46.23 लाख रुपये लगाए। कुछ दिन बाद जब पीड़ित ने अपना खाता चेक किया तो उसने पाया कि उसे मुनाफा हुआ है। हालांकि निवेश और कमाए गए धन को खाते से वापस लेने का प्रयास करने पर उसे असफलता मिली। इसके बाद पीड़ित ने ठगों से संपर्क किया लेकिन आरोपियों ने कोई जवाब नहीं दिया। अधिकारी ने बताया कि ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है। 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!