गलत इंजेक्शन से प्रेग्नेंट महिला और बच्चे की हुई थी मौत, जांच में फर्जी मिले दो डॉक्टरों पर केस

Edited By Yaspal,Updated: 27 Jun, 2024 09:43 PM

a pregnant woman and her child died due to a wrong injection

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई थानाक्षेत्र में पुलिस ने एक निजी अस्पताल में गलत उपचार से एक दलित गर्भवती महिला और उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो जाने के सिलसिले में दो फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत विभिन्न संबंधित धाराओं में...

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई थानाक्षेत्र में पुलिस ने एक निजी अस्पताल में गलत उपचार से एक दलित गर्भवती महिला और उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो जाने के सिलसिले में दो फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत विभिन्न संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एसएचओ सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जांच रिपोर्ट और पीड़ित पक्ष के अंकित कनौजिया की तहरीर के आधार पर दो फर्जी डॉक्टरों-- विनय कुमार पांडेय और शिव बहादुर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 304 ए (लापरवाही से मौत), 420 (धोखाधड़ी), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और अनुसूचित जाति/ जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 25 जून को मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों फर्जी डाक्टर अस्पताल बंद कर फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किये जा रहे हैं।

भदोही के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) संतोष कुमार चक ने बताया कि औराई थाने के विक्रमपुर निवासी अंकित कन्नौजिया ने एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उसने पड़ाव स्थित उपहार अस्पताल में 23 अप्रैल को अपनी भाभी आंचल (23) को प्रसव के लिए भर्ती कराया जहां डाक्टर विनय कुमार पांडेय और डाक्टर शिव बहादुर ने आपरेशन करने के लिए उससे 50 हजार रुपये लिये। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसके बाद डॉक्टरों ने एक ‘इंजेक्शन' लगाया जिसके कुछ ही देर बाद आंचल और उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई।

कन्नौजिया का आरोप है कि फिर दोनों डाक्टर ये कहते हुए वहां भाग गए कि यहां ऑक्सीजन नहीं है, इसे कहीं और ले जाओ। सीएमओ ने बताया कि इस मामले की जांच अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए के मौर्य से कराई गई जिसमें अस्पताल का स्वास्थ्य विभाग में कोई पंजीकरण नहीं पाया गया। चक ने बताया कि गर्भवती महिला के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि बेहोश करने का गलत इंजेक्शन लगने से मां और नौ माह के गर्भस्थ शिशु की मौत हो गयी तथा यह कि दोनों डॉक्टरों की डिग्री भी फर्जी है। एसएचओ ने कहा कि जल्द ही दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!