Edited By rajesh kumar,Updated: 13 Dec, 2024 03:27 PM
जयपुर के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में इलाज के दौरान ब्लड कैंसर से जूझ रहे 10 साल के बच्चे अंश की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, बच्चे के इलाज के दौरान एक चूहे ने उसके पैर के अंगूठे को काट लिया था। जब बच्चा जोर-जोर से रो रहा था, तब...
नेशनल डेस्क: जयपुर के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में इलाज के दौरान ब्लड कैंसर से जूझ रहे 10 साल के बच्चे अंश की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, बच्चे के इलाज के दौरान एक चूहे ने उसके पैर के अंगूठे को काट लिया था। जब बच्चा जोर-जोर से रो रहा था, तब परिजनों ने देखा कि उसके पैर से खून बह रहा था और पास में एक चूहे को देखा।
चूहे ने बच्चे के पैर को काट लिया
यह घटना बुधवार की है, जब अंश को ओंकोलॉजी विभाग में दिखाने के बाद पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती किया गया था। परिजनों ने अस्पताल में गंदगी और चूहों की समस्या के बारे में बताया और यह भी कहा कि उन्होंने चूहों को रोकने के लिए खुद छत पर टेप भी लगाया था। इसके बावजूद चूहे ने बच्चे के पैर को काट लिया। जब परिजनों ने नर्सिंग स्टाफ को सूचित किया, तो उन्होंने बस बच्चे के पैर पर पट्टी बांध दी, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए कोई और कदम नहीं उठाया।
शरीर पर अल्सर हो गए थे
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बच्चे की हालत पहले से ही बहुत गंभीर थी और उसके शरीर पर अल्सर हो गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि चूहे के काटने की घटना को लेकर बच्चे की मां ने यह जानकारी दी थी, लेकिन जब प्रशासन ने जांच की, तो चूहा दिखाई नहीं दिया।
डॉक्टर का बयान
डॉक्टर का कहना था कि अस्पताल में सफाई का ठेका बदला गया है और नया ठेकेदार अभी अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं समझ पाया है। अंश की मौत के बाद, परिजनों और अस्पताल प्रशासन के बीच इस घटना को लेकर विवाद बढ़ गया है।