Edited By Parminder Kaur,Updated: 07 Nov, 2024 05:07 PM
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के रामपुरा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें शॉर्ट सर्किट के कारण एक छप्पर में आग लगने से दो छोटे बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी राम सिंह के अनुसार, यह घटना सुबह लगभग 10 बजे बहराई...
नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के रामपुरा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें शॉर्ट सर्किट के कारण एक छप्पर में आग लगने से दो छोटे बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी राम सिंह के अनुसार, यह घटना सुबह लगभग 10 बजे बहराई गांव में किसान दयाशंकर के घर हुई।
घटना के समय दयाशंकर के घर के छप्पर में अचानक आग लग गई, जिससे उनका चार साल का बेटा कन्हैया और एक वर्षीय बेटा सूरज गंभीर रूप से झुलस गए।
पड़ोसियों ने घटना के बाद तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चों के शव छप्पर से बाहर निकाले गए। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शॉर्ट सर्किट के कारण हुई इस घटना को लेकर गहरे दुख और संवेदनाओं का इज़हार किया है।