Edited By Parminder Kaur,Updated: 10 Sep, 2024 10:27 AM
अगर आप तंबाकू की लत छोड़ना चाहते हैं, तो अब दिल्ली के एम्स में इसके लिए खास क्लिनिक शुरू किया गया है। यह क्लिनिक मंगलवार से काम शुरू करेगा और हर मंगलवार को ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) खुलेगी। आप सीधे यहां आकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या फिर दूसरे...
नेशनल डेस्क. अगर आप तंबाकू की लत छोड़ना चाहते हैं, तो अब दिल्ली के एम्स में इसके लिए खास क्लिनिक शुरू किया गया है। यह क्लिनिक मंगलवार से काम शुरू करेगा और हर मंगलवार को ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) खुलेगी। आप सीधे यहां आकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या फिर दूसरे विभाग से भी आपको यहां रेफर किया जा सकता है।
एम्स के डायरेक्टर प्रो. एम. श्रीनिवास ने कहा कि यह क्लिनिक 'तंबाकू मुक्त एम्स' पहल के तहत शुरू किया गया है, जो एक स्वस्थ वातावरण बनाने में मदद करेगा। एम्स की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. निरुपमा मादान ने बताया कि यह क्लिनिक नई ओपीडी बिल्डिंग की 5वीं मंजिल पर A विंग में होगा। ओपीडी पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के रूम नंबर-519 और 526 में चलेगी। रजिस्ट्रेशन A-विंग के बेसमेंट में सुबह 8:30 बजे से शुरू होगा।
यह स्पेशल क्लिनिक नैशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर (NDDTC) और पल्मोनरी डिपार्टमेंट, क्रिटिकल केयर और स्लीप मेडिसिन के सहयोग से चलेगा। एनडीडीटीसी के अडिशनल मेडिकल सुपरिंटेंडेंट प्रो. डॉ. प्रभु दयाल ने कहा कि यह क्लिनिक तंबाकू छोड़ने में काफी मददगार होगा। उन्होंने बताया कि अभी एक मरीज हैं जिनका कैंसर का इलाज चल रहा है और उन्होंने बहुत पैसे खर्च किए हैं, लेकिन फिर भी बीड़ी नहीं छोड़ पा रहे हैं। उनके लंग्स से जुड़ी कई समस्याएं हैं, जो स्मोकिंग के कारण हैं।
डॉ. प्रभु ने कहा कि जो मरीज तंबाकू की लत से छुटकारा पाना चाहते हैं, वे इस ओपीडी में आ सकते हैं। अगर किसी मरीज को लंग्स की बीमारी का इलाज भी चाहिए, तो उन्हें पल्मोनरी डिपार्टमेंट में रेफर किया जा सकता है, जिन मरीजों को तंबाकू की लत के साथ-साथ लंग्स या हार्ट की बीमारियों का इलाज भी चाहिए, उन्हें उन विभागों में भी रेफर किया जाएगा, ताकि उन्हें तंबाकू की लत से छुटकारा पाने के साथ-साथ दूसरी बीमारियों का भी इलाज मिल सके।