mahakumb

Last option! महाकुंभ जाने के लिए वायरल हुआ अनोखा जुगाड़, लोग दे रहे हैं मजेदार रिएक्शन

Edited By Mahima,Updated: 17 Feb, 2025 10:57 AM

a unique jugaad to go to maha kumbha goes viral

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लोडिंग वैन को ट्रेन ट्रैक पर चलाते हुए दिखाया गया है। वीडियो में वैन के पहिए हटाकर ट्रेन के पहिए लगाए गए हैं, जिससे यह ट्रैक पर चल रही है। इसे महाकुंभ यात्रा से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि लोग...

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अजीबोगरीब और अनोखा जुगाड़ देखने को मिल रहा है। इस वीडियो को लेकर अब तक लाखों लोग रिएक्ट कर चुके हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लोडिंग वैन ट्रेन के ट्रैक पर चल रही है, जो बिल्कुल अलग और दिलचस्प है, क्योंकि आमतौर पर हम ट्रेन को ट्रैक पर चलते हुए ही देखते आए हैं।  

वीडियो में खास बात यह है कि वैन के पहिए हटा दिए गए हैं और उसकी जगह ट्रेन के पहिए लगाए गए हैं, जिससे यह वैन ट्रेन के ट्रैक पर चलने में सक्षम हो रही है। यह दृश्य देखने में किसी अजीब जुगाड़ जैसा लगता है। इस तरह के जुगाड़ को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान और खुश हैं। वीडियो के साथ जो कैप्शन दिया गया है, वह महाकुंभ यात्रा से जुड़ा हुआ है, जिसमें कहा गया है कि ट्रेनों में पैरों तक रखने की जगह नहीं है, बसों के टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं और अगर कोई पर्सनल गाड़ी लेकर जाना चाहता है तो पुलिस 100-150 किलोमीटर पहले ही गाड़ी रोककर वापस भेज देती है। इस जुगाड़ के जरिए लोग महाकुंभ में पहुंचने का अनोखा तरीका तलाश रहे हैं।  

यह वीडियो *एक्स* (पूर्व में ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर @JATtilok_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कुछ ही समय में यह वायरल हो गया। इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन भी आ रहे हैं। कई यूजर्स इस जुगाड़ को "जबरदस्त" मानते हुए इसे "छोटी बुलेट ट्रेन" भी कह रहे हैं। एक यूजर ने तो इसे "आईडिया तो सही है" बताया। वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे मजाकिया अंदाज में टिप्पणी करते हुए लिखा कि "अगर सामने ट्रेन आ गई तो सीधा मोक्ष प्राप्ति हो जाएगी।"  

कई लोग इसे महाकुंभ यात्रा से जोड़कर देख रहे हैं, क्योंकि इस समय लाखों लोग प्रयागराज (इलाहाबाद) महाकुंभ में जाने के लिए ट्रेन और बसों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। महाकुंभ के दौरान लोगों की भारी भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था में अक्सर समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। यही वजह है कि इस वीडियो में दिखाया गया जुगाड़ लोगों के लिए मजाक और समाधान दोनों के रूप में पेश हो रहा है। हालांकि, इस वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि यह किस जगह और कब का है, लेकिन इसके वायरल होने के बाद लोग इसके अनोखे जुगाड़ को खूब सराह रहे हैं।

इस वीडियो को देखकर यह भी साफ नजर आता है कि जब लोगों के पास कोई और रास्ता नहीं रहता, तो वे किस हद तक जाकर समस्याओं का हल ढूंढ़ने की कोशिश करते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है और महाकुंभ यात्रा के दौरान होने वाली कठिनाइयों को लेकर एक हल्के-फुलके अंदाज में प्रतिक्रिया हो रही है। लोग अपनी राय और हंसी-मज़ाक के साथ इस वीडियो को साझा कर रहे हैं, जिससे यह वायरल हुआ है।  

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!