भारत का ऐसा इकलौता मंदिर जहां मूर्ति की नहीं, होती है झूले की पूजा... श्रद्धालु की हर मनोकामना होती है पूरी

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 30 Mar, 2025 03:36 PM

a unique temple in up where no idol is worshipped but a swing is worshipped

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है और इससे पहले ही देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगने लगा है। संगम नगरी प्रयागराज के प्रसिद्ध आलोप शंकरी देवी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है। यहां माता रानी के दर्शन करने के लिए देशभर से...

नेशनल डेस्क। चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है और इससे पहले ही देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगने लगा है। संगम नगरी प्रयागराज के प्रसिद्ध आलोप शंकरी देवी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है। यहां माता रानी के दर्शन करने के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है और इसका विशेष धार्मिक महत्व है।

PunjabKesari

 

माता रानी का निराकार रूप

इस मंदिर में माता रानी निराकार रूप में विराजमान हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार सतयुग में माता सती का दाहिना हाथ इस स्थान पर गिरा था और तभी से यहां माता आलोप शंकरी देवी की पूजा होती है। मंदिर के गर्भ गृह में एक चबूतरा और कुंड है जिसके ऊपर झूला डाला गया है जिसे पालने की तरह पूजा जाता है।

PunjabKesari

 

नवरात्रि के दौरान दर्शन के लिए उमड़ती है भीड़

मंदिर के पुजारी विकास मिश्र ने बताया कि नवरात्रि के दौरान यहां दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं। हर साल लाखों लोग संगम स्नान करने के बाद आलोप शंकरी देवी मंदिर के दर्शन करने जरूर पहुंचते हैं। यहां दर्शन करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

PunjabKesari

 

नारियल पानी से होती है पूजा

पुजारी ने बताया कि मंदिर के कुंड में नारियल का पानी चढ़ाया जाता है जो प्रसाद के रूप में भक्तों को दिया जाता है। भक्तों का मानना है कि माता रानी के दर्शन से उनकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं और इसीलिए हर साल नवरात्रि में यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

बता दें कि इस बार चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक मनाई जाएगी और इस दौरान यहां की भव्यता और धार्मिक महत्व और भी बढ़ जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!