mahakumb

IND vs AUS सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन, BCCI ने जताया शोक

Edited By Parveen Kumar,Updated: 03 Mar, 2025 11:36 PM

a wave of grief prevails in indian cricket

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट जगत में शोक की लहर है, क्योंकि मुंबई के दिग्गज स्पिनर पद्माकर शिवालकर का निधन हो गया है।

नेशनल डेस्क : ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट जगत में शोक की लहर है, क्योंकि मुंबई के दिग्गज स्पिनर पद्माकर शिवालकर का निधन हो गया है। बीसीसीआई ने इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया और फैंस को सूचित किया।

पद्माकर शिवालकर का निधन 84 वर्ष की आयु में हुआ। वह मुंबई के शानदार स्पिनर थे और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार योगदान दिया। उन्होंने 124 प्रथम श्रेणी मैचों में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने 589 विकेट लिए। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण बीसीसीआई ने उन्हें 2017 में कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा था। हालांकि, वह भारतीय टीम में कभी नहीं खेल सके, क्योंकि उस समय बिशन सिंह बेदी जैसे दिग्गज स्पिनर टीम इंडिया में खेल रहे थे।

PunjabKesari

पद्माकर शिवालकर ने मुंबई की टीम को चैंपियन बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने 42 बार 5 विकेट हॉल और 13 बार 10 विकेट हॉल लिया था। साथ ही उन्होंने 515 रन भी बनाए। 1978 में उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!