Edited By Parminder Kaur,Updated: 03 Sep, 2024 03:51 PM
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है, जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच सुलतानपुर के मोतिगरपुर इलाके से खबर सामने आई है कि दो माह की एक बच्ची अपनी मां के साथ छप्पर के नीचे सो रही थी, जब किसी जंगली जानवर ने उसे उठा...
नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है, जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच सुलतानपुर के मोतिगरपुर इलाके से खबर सामने आई है कि दो माह की एक बच्ची अपनी मां के साथ छप्पर के नीचे सो रही थी, जब किसी जंगली जानवर ने उसे उठा लिया और उसकी मौत हो गई।
प्रभागीय वन अधिकारी अमित कुमार ने मंगलवार को बताया कि मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के कोड़रिया पुरवे में एक जंगली जानवर द्वारा बच्ची को उठाए जाने की सूचना मिली है। वन विभाग की टीम इस मामले की निगरानी कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन सा वन्य जीव इस हमले में शामिल था।
बच्ची के पिता मोनू ने बताया कि उनकी पत्नी मुस्कान सोमवार रात को अपनी दो माह की बच्ची काजल के साथ छप्पर के नीचे सो रही थी। इसी दौरान कोई जंगली जानवर बच्ची को उठा ले गया। घर से कुछ दूरी पर बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वे और अन्य लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक जानवर उसे छोड़कर भाग चुका था।
मोनू के अनुसार, बच्ची के सिर में गहरे जख्म हो गए थे। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।