Edited By Parveen Kumar,Updated: 19 Jan, 2025 10:40 PM
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। वह अपने 33 वर्षीय इंजीनियरिंग स्नातक बेटे द्वारा आत्महत्या करने के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
नेशनल डेस्क : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। वह अपने 33 वर्षीय इंजीनियरिंग स्नातक बेटे द्वारा आत्महत्या करने के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। मृतक मनीष राजपूत के भाई अनिल राजपूत ने दावा किया कि मनीष तनाव में था क्योंकि संबंधित परीक्षाओं में बैठने के बावजूद उसे सरकारी नौकरी नहीं मिली थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मनीष ने ग्वालियर पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार रात को कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया।
ग्वालियर पुलिस थाना प्रभारी आसिफ मिर्जा ने कहा, ‘‘रविवार सुबह एक अस्पताल ने सूचना दी कि मनीष राजपूत की मौत हो गई है। जब उसकी मां राधा राजपूत को उसके बेटे की मौत के बारे में बताया गया, तो उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई।'' उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। अनिल ने कहा कि वह शनिवार रात एक शादी समारोह में था, जब उसे उसके पिता का फोन आया कि उसके छोटे भाई ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं घर पहुंचा तो मैंने मनीष का कमरा अंदर से बंद पाया।
मैं अपने पड़ोसी के घर से कमरे में घुसने में कामयाब रहा और मनीष को बेहोश पाया।'' उन्होंने कहा कि जब मेरी मां को मनीष की मौत के बारे में बताया गया तो वह सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकीं और उनकी भी मौत हो गई। अनिल ने कहा कि मनीष कई सालों से सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठ रहा था लेकिन सफल नहीं हो पाया था जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।