Edited By Harman Kaur,Updated: 10 Mar, 2025 04:46 PM

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपनी जुड़वा बच्चियों से इस कदर परेशान हो गई कि उसने दोनों बच्चियों की हत्या कर दी। पहले तो आरोपी महिला ने पुलिस को गुमराह किया, वहीं जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की...
नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपनी जुड़वा बच्चियों से इस कदर परेशान हो गई कि उसने दोनों बच्चियों की हत्या कर दी। पहले तो आरोपी महिला ने पुलिस को गुमराह किया, वहीं जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
क्या है पूरा मामला?
मामला ज्वालापुर के धीरवाली क्षेत्र का है। यहां के निवासी महेश सकलानी ने अपनी जुड़वा बच्चियों स्नेहा व ईशानी की हत्या की आशंका जताई थी। महेश की पत्नी शिवांगी ने पुलिस को बताया था कि वह पास की दुकान में दूध लेने गई थी और चंद मिनट बाद लौटी तो दोनों अचेत मिलीं वहीं, जब पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो उसमें शिवांगी के अलावा घर में आता-जाता कोई नहीं दिखाई दिया। जिससे पुलिस को बच्चों की मां शिवांगी पर शक हुआ। वहीं, जब पुलिस ने सख्ती से शिवांगी से पूछताछ की तो सच सामने आया।

आरोपी मां ने कबूला जुर्म
आरोपी महिला ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि कम उम्र में वह 2 बच्चों की जिम्मेदारी संभालते-संभालते परेशान हो चुकी थी। इसी गुस्से और झल्लाहट में उसने दोनों बच्चियों का चुन्नी से गला घोंट कर हत्या कर दी। पहले शिवांगी ने बच्चियों को रजाई व तकिये से दबाकर मारने की कोशिश की, लेकिन जब बच्चियां जोर-जोर से चिल्लाने लग लगी तो उसने स्कार्फ के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली चुन्नी से गला दबाकर बच्चियों की हत्या कर दी। इसके बाद कहानी बनाने के लिए रोजाना की तरह दूध लेने गई और वापस आकर शोर मचा दिया।
ये भी पढ़ें....
- 8 साल की मासूम के साथ हैवानियत, ब्लू फिल्म दिखा कर ओरल सेक्स करते थे तीन भाई
हरियाणा के यमुनानगर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक आठ साल की बच्ची के साथ उसके तीन भाईयों ने दुष्कर्म किया। पूछताछ में पीड़ित ने बताया कि आरोपी उसे मोबाइल में ब्लू फिल्म दिखा कर ओरल सेक्स करते थे। दरअसल, छछरौली बाल कुंज में पहुंची बच्ची के साथ उसके 2 चचेरे भाई व 1 बुआ के बेटे ने दिसंबर में दुष्कर्म किया था। मामला बेहद गंभीर व संवेदनशील था तो तुरंत घटना की जानकारी आला अफसरों को भी दी गई थी। इससे पहले बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया था, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। वहीं, जब मामले में बाल कल्याण समिति इन्वॉल्व हुई तो पुलिस ने बच्ची के तीनों रिश्तेदार भाइयों को गिरफ्तार किया है।