Edited By Utsav Singh,Updated: 13 Nov, 2024 08:19 PM
लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक महिला सिपाही के साथ छेड़खानी और मारपीट की गई। आरोप है कि इलाके के दबंगों ने सिपाही के घर में घुसकर उसकी और उसके पति की बुरी तरह से पिटाई की। इन दबंगों ने...
नेशनल डेस्क : लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक महिला सिपाही के साथ छेड़खानी और मारपीट की गई। आरोप है कि इलाके के दबंगों ने सिपाही के घर में घुसकर उसकी और उसके पति की बुरी तरह से पिटाई की। इन दबंगों ने सिपाही का कपड़ा तक फाड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- इस देश ने लागू की नई पॉलिसी, बच्चे पैदा करने पर मिलेंगे पैसे
आरोपी ने घर में घुसकर की मारपीट
दरअसल, यह घटना 11 नवंबर को लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके में हुई। महिला सिपाही और उसका पति, जो यूपी एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) में तैनात हैं, घर पर थे। आरोप है कि दबंग अंकित यादव और उसके कुछ साथियों ने उनके घर में घुसकर महिला को गाली दी और मारपीट शुरू कर दी। जब पति ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। इसके बाद आरोपी ने महिला सिपाही के साथ छेड़खानी की और उसका कपड़ा फाड़ डाला। इस दौरान कॉलोनी के लोग आ गए, जिससे आरोपी भाग गए।
यह भी पढ़ें- लुटेरी दुल्हन के झांसे में आया नौजवान, शादी के 4 दिन बाद सबकुछ लेकर हुई फरार
आरोपियों ने पुलिस हेल्पलाइन को नकारा
पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करने की कोशिश के बावजूद, आरोपियों ने पीड़ित दंपत्ति को धमकाया और दरवाजे पर बैठकर उन्हें डराया। वे लगातार जान से मारने की धमकी देते रहे। जब आरोपियों ने वहां से जाने का संकेत दिया, तब पीड़ित दंपत्ति कृष्णा नगर थाने पहुंचे और अपनी तहरीर दी।
यह भी पढ़ें- Aadhaar Card में कितनी बार बदल सकते हैं नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ ? जानिए UIDAI की क्या है तय सीमा
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है, जिसमें छेड़खानी, मारपीट, धमकी देने और सार्वजनिक शांति भंग करने जैसी धाराएं शामिल हैं। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।