Edited By Parveen Kumar,Updated: 04 Sep, 2024 10:55 PM
आगरा में एक महिला को कथित रूप से बंधक बनाकर तीन दिन तक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत के मुताबिक, वह शनिवार सुबह अपने गांव से ससुराल जा रही थी तभी दो व्यक्ति ट्रक लेकर आये और उसे लिफ्ट देने का प्रस्ताव...
नेशनल डेस्क : आगरा में एक महिला को कथित रूप से बंधक बनाकर तीन दिन तक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत के मुताबिक, वह शनिवार सुबह अपने गांव से ससुराल जा रही थी तभी दो व्यक्ति ट्रक लेकर आये और उसे लिफ्ट देने का प्रस्ताव दिया।
उसने शिकायत में आरोप लगाया है कि ट्रक में बैठाने के बाद, दोनों आरोपियों ने खेरागढ़ में एक स्थान पर ट्रक रोककर उसे कोल्डड्रिंक पिलाई, जिसके बाद उसे नींद आने लगी और जब वह शाम को जागी, तो उसने खुद को अस्त-व्यस्त हालत में पाया तथा विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गयी।
महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसे शमसाबाद के एक सुनसान इलाके में ट्रक में बंद रखा और तीन दिन तक उसके साथ बलात्कार किया। उसने बताया कि सोमवार सुबह, एक अन्य चालक के हस्तक्षेप उसे छोड़ दिया गया और घर पहुंचकर उसने आपबीती परिवार को बताई। इस संबंध में थाना कागारौल के निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि उक्त प्रकरण में मिली शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।