Edited By Pardeep,Updated: 04 Dec, 2024 10:53 PM
उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक युवक ने शेयर बाजार में 15 लाख रुपये का नुकसान होने पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक युवक ने शेयर बाजार में 15 लाख रुपये का नुकसान होने पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, 19 वर्षीय अभिषेक ने मरने से पहले अपने पिता के मोबाइल फोन पर संदेश भेजा, “पिता जी मुझे माफ कर दीजिए। मैंने आपका और दूसरों का पैसा बर्बाद कर दिया। अब मैं किसी का पैसा नहीं लौटा सकता। इसलिए मैं खुदकुशी कर रहा हूं।” पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की जांच शुरु कर दी।
हाईवे थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि अभिषेक गोवर्धन चौराहे पर मोबाइल फोन की दुकान करता था और उसने बड़ा मुनाफा कमाने के लालच में अपने पिता व अन्य लोगों से 15 लाख रुपये लेकर शेयर बाजार में लगा दिया। उन्होंने बताया कि शेयर बाजार में गिरावट के कारण अभिषेक का पैसा डूब गया, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गया और मंगलवार शाम उसने बाजना पुल स्थित रेलवे लाइन पर पहुंचकर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।