Edited By Parveen Kumar,Updated: 15 Mar, 2025 12:04 AM

उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के तरयासुजान क्षेत्र में बड़ी गण्डक (नारायणी नदी) में एक युवक डूब गया। हादसे की सूचना पाकर होली उत्सव को छोड़ ग्रामीण नदी के तट पर पहुँचे और युवक की तलाश शुरू कर दिया है।
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के तरयासुजान क्षेत्र में बड़ी गण्डक (नारायणी नदी) में एक युवक डूब गया। हादसे की सूचना पाकर होली उत्सव को छोड़ ग्रामीण नदी के तट पर पहुँचे और युवक की तलाश शुरू कर दिया है। सूचना पर तरयासुजान के एसएचओ राजप्रकाश सिंह भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच युवक को ढूढ़ने का प्रयास तेज करा दिया है।
शुक्रवार दोपहर बाद तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव बिरवट कोहवलिया निवासी आशीष सिंह (19) गांव के बगल से गुजर रही बड़ी गण्डक (नारायणी नदी) की ओर टहलने गये हुए थे कि अचानक पैर फिसलने से वह नदी में जा गिरे। जिसे देख किसी ने इसकी सूचना परिजनों सहित ग्रामीणों को दी। नदी में आशीष सिंह की गिरने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण होली का उत्सव मनाना छोड़ नदी के तट पर पहुँच गये और नदी में उतर युवक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी मिलते ही तरयासुजान के एसएचओ राजप्रकाश सिंह भी घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए पुलिस टीम के साथ नदी के बंधे पर पहुँच युवक की तलाश शुरू करा दी है। लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं चल पा रहा है।