Delhi: लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर चलती ट्रेन के आगे युवक ने लगाई छलांग और फिर...

Edited By Pardeep,Updated: 23 Sep, 2024 11:26 PM

a young man jumped in front of a moving train at lok kalyan marg metro station

राजस्थान के 28 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार को लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर एक ट्रेन के सामने कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान राजस्थान के अलवर निवासी देवेंद्र कुमार के...

नई दिल्लीः राजस्थान के 28 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार को लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर एक ट्रेन के सामने कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान राजस्थान के अलवर निवासी देवेंद्र कुमार के रूप में हुई है। उसने कहा कि यह घटना शाम 5:47 बजे हुई जब कुमार लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर मेट्रो ट्रेन के सामने कूद गया। 

पुलिस अधिकारी के अनुसार कुमार को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके पास से कोई ‘सुसाइड नोट' बरामद नहीं हुआ है। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में रहने वाले उसके चाचा दीपक सैनी को इसकी सूचना दे दी गई है और शव को आरएमएल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और इस घटना के पीछे के कारण का पता लगाया जा रहा है। 

डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के कारण दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित रहीं। उन्होंने बताया कि ट्रेन समयपुर बादली की ओर जा रही थी तभी शाम 5.47 बजे एक यात्री ट्रेन के सामने कूद गया। अधिकारी ने बताया, "इस दौरान विश्वविद्यालय-कुतुब मीनार के बीच ट्रेन सेवाएं कुछ समय के लिए बाधित रहीं और शाम 6:15 बजे सामान्य यातायात बहाल हो गया।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!