Edited By Radhika,Updated: 01 Jan, 2025 04:02 PM
गुजरात में गांधीनगर के धोलाकुंवा से हैरानी जनक मामला सामने आया है। यहां पर एक हत्या कर दी है। इस हत्या के पीछे की वजह है कि शख्स ने दूसरे लड़के की मंगेतर को इंस्टाग्राम पर मेसेज भेजा था।
नेशनल डेस्क: गुजरात में गांधीनगर के धोलाकुंवा से हैरानी जनक मामला सामने आया है। यहां पर एक हत्या कर दी है। इस हत्या के पीछे की वजह है कि शख्स ने दूसरे लड़के की मंगेतर को इंस्टाग्राम पर मेसेज भेजा था। काफी खोजबीन के बाद परिवार वालों को दशरथ की लाश मिली। इसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई। गांधीनगर पुलिस ने बताया कि दशरथ की हत्या के मामले में राहुल और उसके नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस घटना के मुताबिक दशरथ ने राहुल की मंगेतर को इंस्टाग्राम पर मेसेज भेजा। मंगेतर के अकाउंट का पासवर्ड राहुल के पास भी था। राहुल ने दशरथ को मेसेज कर मिलने के लिए बुला कर दशरथ को समझाते हुए उसकी मंगेतर को मेसेज ना भेजने के लिए कहा। दशरथ ने ऐसा करने से मना कर दिया और कहा कि जो करना है वो कर ले पर मेसेज बंद नहीं होंगे।
इस पर राहुल ने गुस्से होकर चाकू से उस पर हमला किया। बता दें कि राहुल की मंगेतर के मामा धोलाकुंवा रहते थे, जिस कारण वह वहां आती थी और तब से दशरथ उसके पीछे पड़ा था और पीछा करता था। घटना को लेकर राहुल ने मंगेतर को कुछ बताया नहीं था। जब वह नहीं माना तो अपने दोस्त के साथ मिलकर दशरथ की हत्या कर दी।