mahakumb

Pune: फर्जी टिकट लेकर पुणे एयरपोर्ट पहुंचा युवक, Plane में चढ़ने से पहले ही सुरक्षाकर्मियों ने धर दबोचा

Edited By Yaspal,Updated: 12 Aug, 2024 11:58 PM

a young man reached pune airport with a fake ticket

पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सतर्क सुरक्षा अधिकारियों ने 27 वर्षीय एक व्यक्ति को फर्जी टिकट के जरिये लखनऊ की उड़ान में सवार होने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुणेः पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सतर्क सुरक्षा अधिकारियों ने 27 वर्षीय एक व्यक्ति को फर्जी टिकट के जरिये लखनऊ की उड़ान में सवार होने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, आरोपी सलीम गोले खान ने उत्तर प्रदेश स्थित अपने मित्र नसरुद्दीन खान से एक निजी एयरलाइंस का टिकट प्राप्त किया था।

पुलिस ने सलीम खान और नसरुद्दीन खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया है। उसने बताया कि यह घटना रविवार तड़के 3.55 बजे घटी। विमानतल पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘चेक-इन काउंटर पर सीआईएसएफ अधिकारियों ने सलीम खान द्वारा दिखाए गए टिकट पर फर्जी पीएनआर नंबर का पता लगाया।

पूछताछ के दौरान खान ने दावा किया कि वह अपने पिता को छोड़ने हवाई अड्डे आया था, जो इंडिगो की उड़ान से लखनऊ जा रहे थे। उसके पिता के टिकट पर पीएनआर असली था।'' अधिकारी के अनुसार, सलीम खान ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त नसरुद्दीन खान से 6,500 रुपये देकर फर्जी पीएनआर के साथ टिकट हासिल किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस सलीम खान से पूछताछ कर रही है, जो टिकट हासिल करने के अपने इरादे के बारे में बयान बदल रहा है। अधिकारी ने कहा, ‘‘सलीम खान का दावा है कि वह अपने पिता को छोड़ने हवाई अड्डे आया था, लेकिन उसके पास लखनऊ गंतव्य के लिए फर्जी पीएनआर वाला टिकट था।''

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!