Edited By Rohini Oberoi,Updated: 20 Mar, 2025 09:34 AM

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जिसमें पेट दर्द से परेशान युवक ने खुद ही ऑपरेशन करने की कोशिश की। युवक ने इंटरनेट पर ऑपरेशन का तरीका देखकर और मेडिकल स्टोर से सुन्न करने वाला इंजेक्शन (एनेस्थीसिया) खरीदकर अपनी मदद...
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जिसमें पेट दर्द से परेशान युवक ने खुद ही ऑपरेशन करने की कोशिश की। युवक ने इंटरनेट पर ऑपरेशन का तरीका देखकर और मेडिकल स्टोर से सुन्न करने वाला इंजेक्शन (एनेस्थीसिया) खरीदकर अपनी मदद करने का फैसला लिया।
खुद ऑपरेशन करने की कोशिश
मथुरा के गांव सुनरख निवासी 32 वर्षीय राजाबाबू पेट दर्द से परेशान था। उसने घर के एक कमरे में बंद होकर खुद ऑपरेशन करने की कोशिश की। उसने पहले पेट को सुन्न करने के लिए इंजेक्शन लगाया और फिर पेट के निचले हिस्से में एक सर्जिकल ब्लेड से सात इंच लंबा चीरा मारा। ऑपरेशन के दौरान पेट के अंदर ब्लेड ज्यादा गहरे तक चला गया जिससे दर्द बढ़ गया और खून भी बहने लगा। फिर उसने खुद ही टांके लगाने की कोशिश की और करीब 12 टांके लगाए।
यह भी पढ़ें: साथ सोने के लिए पत्नी मांगती है 5000, अगर टच करूं तो देती है मरने की धमकी, बच्चे पैदा करने....
परिवार के पास पहुंचने के बाद भेजा गया अस्पताल
हालांकि जब दर्द और खून बहना नहीं रुका तो वह दूसरे कमरे में मौजूद अपने परिजनों के पास पहुंचा। परिजनों ने उसकी हालत देख घबराकर उसे जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने जब उसका इलाज किया और पूरी घटना सुनी तो वे भी हैरान रह गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इंटरनेट से ली थी जानकारी
राजाबाबू ने ऑपरेशन करने की जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की थी। उसने सर्जिकल ब्लेड, स्टिचिंग का सामान और सुन्न करने वाला इंजेक्शन मथुरा के बाजार से खरीदा था। इसके बाद उसने खुद ही ऑपरेशन की कोशिश की। राजाबाबू के भतीजे राहुल ने बताया कि राजाबाबू को कई साल पहले अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था लेकिन उसके बाद भी उसे पेट में दर्द की शिकायत बनी रही। अल्ट्रासाउंड भी कराया गया था जो सामान्य आया था। इसके बाद राजाबाबू ने खुद ही ऑपरेशन करके दर्द से राहत पाने की कोशिश की।
डॉक्टर की रिपोर्ट
वृंदावन संयुक्त जिला चिकित्सालय के आपातकालीन विभाग के प्रभारी डॉ. शशिरंजन ने बताया कि राजाबाबू ने पेट के दाहिने हिस्से में सात इंच लंबा चीरा लगाया था और 10-12 टांके गलत तरीके से लगाए थे। उसे तुरंत टांके लगाकर आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है।