mahakumb

अमेरिका से डिपोर्ट युवक अचानक हुआ लापता, दिनभर की तलाश के बाद घर लौटा

Edited By Parminder Kaur,Updated: 07 Feb, 2025 09:31 AM

a youth deported from america suddenly went missing

अमेरिका से बुधवार को डिपोर्ट किए गए जालंधर के चार पंजाबी युवकों में से एक युवक वीरवार तड़के संदिग्ध हालात में घर से मोटरसाइकिल लेकर कहीं चला गया, जिससे परिवार के लोग बहुत परेशान हो गए। यह युवक देर रात करीब 9:30 बजे वापस लौट आया।

नेशनल डेस्क. अमेरिका से बुधवार को डिपोर्ट किए गए जालंधर के चार पंजाबी युवकों में से एक युवक वीरवार तड़के संदिग्ध हालात में घर से मोटरसाइकिल लेकर कहीं चला गया, जिससे परिवार के लोग बहुत परेशान हो गए। यह युवक देर रात करीब 9:30 बजे वापस लौट आया।

घर से अचानक हुआ लापता

यह मामला गांव लांदड़ा का है, जहां रहने वाला दविंदरजीत सिंह उर्फ काला बुधवार रात 11 बजे अमेरिका से डिपोर्ट होकर अपने घर पहुंचा था। परिवार को बेटे के सुरक्षित लौटने की खुशी थी, लेकिन वह अमेरिका से लौटने के बाद से ही काफी परेशान नजर आ रहा था। उसकी मां बलबीर कौर ने बताया कि रात में बेटे से हालचाल पूछा और उसे हिम्मत दी, लेकिन उसके चेहरे पर उदासी साफ दिख रही थी।

वीरवार सुबह करीब 5:30 बजे दविंदरजीत अचानक मोटरसाइकिल उठाकर कहीं चला गया, जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया, तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। आसपास के गांवों और दोस्तों से पूछताछ की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी और थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

परिवार की चिंता, फिर सुरक्षित वापसी

दविंदरजीत के लापता होने से उसकी मां और घरवाले काफी घबरा गए थे। उन्हें डर था कि कहीं वह कोई गलत कदम न उठा ले। पूरे दिन उसे ढूंढा गया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। शाम को पता चला कि वह पहले अपने ससुराल फगवाड़ा और फिर गढ़शंकर में अपने रिश्तेदारों के पास गया था। आखिरकार, रात करीब 9:30 बजे वह खुद ही घर लौट आया।

पुलिस व प्रशासन ने की पूछताछ

जैसे ही दविंदरजीत घर लौटा, पुलिस और प्रशासन की टीम भी वहां पहुंची। नायब तहसीलदार फिल्लौर सुनीता खिल्लन और इंस्पेक्टर मीत सिंह ने परिवार से मुलाकात की और दविंदरजीत से पूछताछ की कि वह कहां गया था और किस वजह से अचानक घर से चला गया था। हालांकि, उसने इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया।

अमेरिका जाने का सफर और वापसी की दास्तान

परिवार ने बताया कि दविंदरजीत करीब दो महीने पहले दुबई गया था और वहां से 22 जनवरी को अमेरिका पहुंचा था, जब उससे अमेरिका पहुंचने और सफर के दौरान आई परेशानियों के बारे में पूछा गया, तो उसने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

एक और युवक का अब तक नहीं मिला पता

इस बीच जालंधर के ही गांव लल्लियों का एक और युवक भी अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटा है, लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। गांव के सरपंच इकबाल सिंह और नंबरदार बलविंदर सिंह ने बताया कि युवक शायद गांव लोहियां का रहने वाला हो सकता है। इसी तरह गांव के ही एक और युवक सुखदीप को भी अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया था, लेकिन वह घर लौट आया है।

परिवार को राहत, लेकिन चिंता बरकरार

दविंदरजीत की सुरक्षित वापसी से उसके परिवार ने राहत की सांस ली, लेकिन वे अभी भी उसकी मानसिक स्थिति को लेकर चिंतित हैं। अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटे कई पंजाबी युवकों की स्थिति ठीक नहीं है, क्योंकि वहां से लौटने के बाद वे मानसिक तनाव झेल रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!