आधार ने लोगों को सरकारी लाभ पाने में मदद की: नोबेल पुरस्कार विजेता रोमर

Edited By rajesh kumar,Updated: 22 Oct, 2024 08:24 PM

aadhaar helped people get government benefits nobel laureate romer

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित पॉल रोमर ने सोमवार को कहा कि आधार इस समय दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी प्रणाली है और इसने लोगों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण सहित सरकारी लाभ पाने में मदद की है।

नेशनल डेस्क: नोबेल पुरस्कार से सम्मानित पॉल रोमर ने सोमवार को कहा कि आधार इस समय दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी प्रणाली है और इसने लोगों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण सहित सरकारी लाभ पाने में मदद की है। रोमर ने ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट' में कहा कि अमेरिका में ऐसा मंच सफलतापूर्वक स्थापित नहीं किया जा सका क्योंकि वहां निजी क्षेत्र का एकाधिकार था।

उन्होंने कहा, ‘‘आधार इस समय दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी प्रणाली है। आधार ने केवल एक समस्या का समाधान किया है। किसी व्यक्ति को मेरे सामने पेश करें, और मैं आपको बता दूंगा कि उस व्यक्ति का नंबर क्या है।'' उन्होंने आगे कहा कि इस आधार पर उन बेहतरीन सेवाओं का निर्माण किया जा सकता है, जिनका आप अब आनंद ले रहे हैं।

वर्ष 2018 के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार विजेता ने कहा कि भारत में सरकार यह बताने से नहीं डरती कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) और प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) जैसी सेवाओं में इसका उपयोग कैसे किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में लोगों ने देखा कि वे आधार का एक ऐसा मंच बना सकते हैं जो सरकार द्वारा नियंत्रित हो और जिसका उपयोग लोगों के लाभ के लिए किया जाए, न कि केवल कुछ लोगों की कमाई के लिए।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!