Edited By Radhika,Updated: 13 Dec, 2024 06:16 PM
पहले शादी के कार्ड बड़े साधारण होते थे, जिनमें भगवान की तस्वीर और शादी से जुड़ी सभी जानकारी दी जाती थी। लेकिन अब समय बदल चुका है और लोग शादी के कार्ड में विभिन्न तरह के प्रयोग करने लगे हैं। हाल ही में एक शादी का कार्ड वायरल हुआ।
नेशनल डेस्क: पहले शादी के कार्ड बड़े साधारण होते थे, जिनमें भगवान की तस्वीर और शादी से जुड़ी सभी जानकारी दी जाती थी। लेकिन अब समय बदल चुका है और लोग शादी के कार्ड में विभिन्न तरह के प्रयोग करने लगे हैं। हाल ही में एक शादी का कार्ड वायरल हुआ, जो बिल्कुल आधार कार्ड जैसा दिखाई दे रहा था। यह कार्ड देखकर जिसे भी मिला होगा, उसे ऐसा लगा होगा कि उसका नया आधार कार्ड घर आया है।
इस कार्ड को देखकर कोई भी कन्फ्यूज़ हो सकता है। इस तस्वीर को एक ट्विटर यूज़र ने शेयर किया। पहली बार देखने पर यह लगेगा कि आधार कार्ड है। लोग आजकल शादी के कार्ड को लेकर कई एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। इससे पहले लैपटॉप के आकार का कार्ड वायरल हुआ था।
हाल ही में वायरल हुआ कार्ड आधार कार्ड जैसा लग रहा है नीचे दूल्हा-दुल्हन और परिवारवालों का नाम है। लड़के का नाम प्रहलाद है और लड़की का नाम वर्षा है, दोनों मध्य प्रदेश के पिपरिया गांव से हैं। इस शादी के कार्ड में आधार कार्ड नंबर की जगह उनकी शादी की तारीख, 22 जून 2017, लिखी गई है। कार्ड पर दोनों की फोटो भी लगी है, साथ ही क्यूआर कोड और बार कोड भी मौजूद हैं।