Edited By Parminder Kaur,Updated: 15 Sep, 2024 04:42 PM
मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार ने 'आम आदमी क्लिनिक' खोले हैं, जो अब आम लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रहे हैं। इन क्लिनिकों में अब तक लगभग 2 करोड़ लोग अपना इलाज करा चुके हैं। इन क्लिनिकों में मरीजों के विभिन्न प्रकार के टेस्ट...
नेशनल डेस्क. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार ने 'आम आदमी क्लिनिक' खोले हैं, जो अब आम लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रहे हैं। इन क्लिनिकों में अब तक लगभग 2 करोड़ लोग अपना इलाज करा चुके हैं।
इन क्लिनिकों में मरीजों के विभिन्न प्रकार के टेस्ट किए जाते हैं। टेस्ट की रिपोर्ट लैब में भेजी जाती है और 1-2 दिन में रिपोर्ट मिल जाती है। आम लोगों का कहना है कि यहां साधारण बीमारियों के लिए सभी प्रकार की दवाइयां मिल जाती हैं और डॉक्टर भी बहुत अच्छे हैं। इन क्लिनिकों में 84-85 तरह की दवाइयां उपलब्ध हैं।
क्लिनिकों में मरीजों के बैठने की कुर्सियां, कमरे, बाथरूम और एयर कंडीशनर जैसी सारी सुविधाएं हैं। इन क्लिनिकों की वजह से गांव के लोगों को दवा लेने के लिए दूर-दूर नहीं जाना पड़ता।
पंजाब में कुल 842 आम आदमी क्लिनिक हैं, जिनमें से 312 शहरी क्षेत्रों में और 530 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। इन क्लिनिकों में मुफ्त इलाज के साथ-साथ मुफ्त दवाइयां भी दी जाती हैं। हर क्लिनिक को आई.टी. के आधुनिक ढांचे से लैस किया गया है।