चुनाव से पहले AAP का बड़ा आरोप, कहा- BJP ने संजय सिंह की पत्नी का वोट काटने का दिया आवेदन

Edited By Parminder Kaur,Updated: 29 Dec, 2024 02:29 PM

aam aadmi party accused bjp of cutting mp sanjay singh wife vote

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी ने दावा किया है कि बीजेपी ने वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ की है और इसका उद्देश्य आगामी चुनावों में धांधली करना है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने यह भी आरोप लगाया...

नेशनल डेस्क. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी ने दावा किया है कि बीजेपी ने वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ की है और इसका उद्देश्य आगामी चुनावों में धांधली करना है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने आप सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह का वोट काटने का आवेदन दिया है।

बीजेपी पर वोट कटवाने का आरोप

PunjabKesari

आम आदमी पार्टी का दावा है कि बीजेपी ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले हजारों लोगों के वोट काटने के लिए आवेदन किए हैं। संजय सिंह का परिवार इसी विधानसभा क्षेत्र में रहता है और आरोप है कि उनके परिवार का वोट भी काटने की कोशिश की गई है।

अरविंद केजरीवाल का आरोप- 'बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस शुरू किया'

PunjabKesari

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अब दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चला रही है। उनका आरोप है कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए बेईमानी का सहारा ले रही है। केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी अब लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए हर तरह की चालबाजी कर रही है।"

आम आदमी पार्टी के आरोप

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर तीन बड़े आरोप लगाए हैं:

वोट काटने के प्रयास – बीजेपी ने वोटर लिस्ट में हेराफेरी की और कई मतदाताओं के नाम काटे।

फर्जी वोट बनाने – बीजेपी ने वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़ने की कोशिश की।

पैसों से वोट खरीदने – बीजेपी ने मतदाताओं को पैसे देकर वोट खरीदने की कोशिश की।


मतदाता सूची में हेराफेरी का आरोप

अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची से कई नाम हटा रही है। उन्होंने इसे ऑपरेशन लोटस का हिस्सा बताते हुए कहा, "यह पूरी तरह से लोकतंत्र के खिलाफ है। अगर यह सब कुछ जारी रहा तो चुनाव परिणाम बदलने का प्रयास किया जाएगा।"

चुनाव आयोग से अपील


केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की यह हरकतें लोकतंत्र के लिए खतरा बन सकती हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस तरह की गड़बड़ियों को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाए। यह आरोप आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पर लगाया गया सबसे बड़ा आरोप है और इसने चुनावी माहौल को और भी गर्म कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!