Edited By Anu Malhotra,Updated: 23 Dec, 2022 01:56 PM
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम के लिए अपने मेयर के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने शैली ओबराय को मेयर पद के उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि वार्ड नंबर 86 ईस्ट पटेल नगर वार्ड से आम आदमी पार्टी की डॉ. शैली ओबेराय ने बाजी मारी थी। यहां उनका मुकाबला...
नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम के लिए अपने मेयर के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने शैली ओबराय को मेयर पद के उम्मीदवार बनाया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को महापौर और उपमहापौर समेत एमसीडी के विभिन्न पदों के लिए अपने छह उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया, जिसमें महापौर पद के लिए शैली ऑबेरॉय का नाम सामने आया है।
‘आप’ के वरिष्ठ नेता पंकज गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान नामों की घोषणा की। पार्टी ने अपनी राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक की और चर्चा के बाद छह नामों को चुना गया है। पार्टी की तरफ से महापौर पद की उम्मीदवार के तौर पर शैली ओबेरॉय का नाम तय हुआ है जबकि उपमहापौर पद के लिए ‘आप’ के विधायक शोएब इकबाल के बेटे उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल का नाम सामने आया है। स्थायी समिति के लिए चुने गए चार नाम रमिंदर कौर, सारिका चौधरी, मोहिनी जीनवाल और मोहम्मद आमिल मलिक हैं।उल्लेखनीय है कि सात दिसंबर को ‘आप’ ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की 250 में से 134 सीट पर जीत हासिल करके भाजपा के 15 साल तक चले शासन पर विराम लगा दिया था।