ओडिशा ट्रेन हादसा:  पूछताछ के बाद JE आमिर खान का परिवार लापता, सीबीआई ने सील किया घर

Edited By Anu Malhotra,Updated: 20 Jun, 2023 01:03 PM

aamir khan house sealed balasore train accident je aamir khan

ओडिशा के बालासोर में हुए भयंकर ट्रेन हादसे में सीबीआई ने जेई आमिर खान के घर को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में सीबीआई की टीम ने आमिर खान से पूछताछ की थी, लेकिन इसके बाद उनका पूरा परिवार लापता है।

बालासोर: ओडिशा के बालासोर में हुए भयंकर ट्रेन हादसे में सीबीआई ने जेई आमिर खान के घर को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में सीबीआई की टीम ने आमिर खान से पूछताछ की थी, लेकिन इसके बाद उनका पूरा परिवार लापता है।  

दरअसल,  ट्रेन हादसे की जांच के दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने आमिर खान सहित रेलवे के कई अधिकारियों से पूछताछ की। वहीं, सीबीआई की टीम सोमवार को फिर से आमिर खान के घर पूछताछ के लिए पहुंची, तो उनका परिवार लापता था जिसके बाद  सीबीआई ने घर को सील कर दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक देश की तीसरी सबसे बड़ी रेल दुर्घटना मामले में रेलवे के 5 अधिकारी एजेंसी के रेडार पर हैं। इनमें बहानागा बाजार रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर सहित 5 कर्मचारी शामिल हैं। ये चारो रेलकर्मी सिग्नलिंग और ट्रेनों को पास देने का जिम्मा संभालते थे। जिसमे से पांचों रेलकर्मी अभी ऑन ड्यूटी हैं और सीबीआई की ओर से उन्हें समय-समय पर बुलाकर पूछताछ की जा रही है।

 गौरतलब है कि ओडिशा के कोरोमंडल एक्सप्रेस दो जून को बाहानगा बाजार स्टेशन के पास शाम सात बजे के आसपास एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिसमें सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।  
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!