Aamir Khan ने 60 साल की उम्र में लॉन्च किया यूट्यूब चैनल, जानिए इसके पीछे की वजह?

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 27 Mar, 2025 10:17 AM

aamir khan launched a youtube channel at the age of 60

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है। पिछले साढ़े तीन दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय आमिर खान अब यूट्यूब पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। भले ही आमिर का अपना पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है लेकिन उनका प्रोडक्शन हाउस...

नेशनल डेस्क। बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है। पिछले साढ़े तीन दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय आमिर खान अब यूट्यूब पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। भले ही आमिर का अपना पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है लेकिन उनका प्रोडक्शन हाउस 'आमिर खान प्रोडक्शन' सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है। इसी के जरिए आमिर अपने फैंस से जुड़ते हैं और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी शेयर करते हैं। अब आमिर ने यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है और इसके पीछे एक खास मकसद है।

आमिर ने खुद अपने प्रोडक्शन हाउस के सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खबर को साझा किया। कैप्शन में लिखा था, "सिनेमा, कहानी और अनफिल्टर्ड मोमेंट्स। हमने ऐसी कहानियां बनाई हैं जिन्होंने आपको हंसाया, रुलाया और सोचने के लिए मजबूर किया है। अब हम आपको आमिर खान टाकीज के जरिए सिनेमा की एक नई दुनिया में ले जाने वाले हैं जैसी दुनिया में आप पहले कभी नहीं गए होंगे। यहां आपको अनदेखे बिहाइंड द सीन वीडियो और फिल्मों के बारे में होने वाली बातचीत का सीधा एक्सेस मिलेगा।"

आम तौर पर बॉलीवुड के बड़े सितारे जैसे शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं लेकिन आमिर खान सोशल मीडिया से काफी दूर रहे हैं। वे अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए ही फैंस से जुड़े रहते हैं। हालांकि अब उन्होंने यूट्यूब चैनल के माध्यम से फैंस को अपनी फिल्म इंडस्ट्री के खास और दिलचस्प पहलुओं से परिचित कराने का फैसला किया है।

आमिर खान के 2025 में आने वाले प्रोजेक्ट्स

2025 में आमिर खान के फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि वे कई फिल्मों का हिस्सा बनने जा रहे हैं। साल 2025 में उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है लेकिन वे अपनी सुपरहिट फिल्म तारे ज़मीन पर के सीक्वल सितारे ज़मीन पर में नजर आएंगे। इसके अलावा वे कुली और लाहौर 1947 जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इन फिल्मों के जरिए आमिर खान अपने फैंस को बड़े पर्दे पर नई कहानियां और दिलचस्प किरदारों से रूबरू कराने वाले हैं।

वहीं कहा जा सकता है कि आमिर खान के इस यूट्यूब चैनल की शुरुआत उनके फैंस के लिए एक नई सौगात है जहां वे फिल्म की शूटिंग के मजेदार किस्से, बिहाइंड द सीन वीडियो और आने वाली फिल्मों की जानकारी सबसे पहले पा सकेंगे। आमिर का यह कदम उनकी नई दिशा को दिखाता है जहां वे अपनी फिल्म इंडस्ट्री के अंदर की दिलचस्प बातें सीधे अपने फैंस से साझा करना चाहते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!