Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 08 Feb, 2025 12:41 PM
![aap candidate avadh ojha took responsibility for the defeat in patparganj](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_40_260652318avadh-ll.jpg)
पटपड़गंज विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार अवध ओझा ने चुनाव परिणाम के बाद हार की जिम्मेदारी लेते हुए जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, "मैं जनता का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे समर्थन दिया। हालांकि, मैं दूसरे स्थान पर आया,...
नेशनल डेस्क: पटपड़गंज विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार अवध ओझा ने चुनाव परिणाम के बाद हार की जिम्मेदारी लेते हुए जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, "मैं जनता का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे समर्थन दिया। हालांकि, मैं दूसरे स्थान पर आया, लेकिन अगली बार खुद को पहले स्थान पर लाने की पूरी कोशिश करूंगा।" अवध ओझा ने अपनी हार का विश्लेषण करते हुए कहा कि उन्होंने शायद सभी से मिल नहीं पाया और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनके पास पर्याप्त समय नहीं था। उन्होंने यह भी कहा, "मैं इस हार की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेता हूं और मुझे यकीन है कि अगली बार मैं अपनी टीम के साथ और बेहतर प्रयास करूंगा।"
अवध ओझा ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने चुनाव प्रचार में पूरी मेहनत की थी, लेकिन फिर भी परिणाम उनके पक्ष में नहीं आए। इसके बावजूद, उन्होंने उम्मीद जताई कि अगली बार और भी अधिक समर्थन मिलेगा और वे पटपड़गंज सीट पर विजय प्राप्त करेंगे। इस दौरान, AAP के समर्थकों ने भी उन्हें सांत्वना दी और अगले चुनावों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। अवध ओझा की यह विनम्रता और हार की जिम्मेदारी लेना, उन्हें आगे और मजबूत बना सकता है।