mahakumb

Greater Kailash: 38256 वोटों के साथ आगे हुई बीजेपी कैंडिटेड शिखा राय

Edited By Radhika,Updated: 08 Feb, 2025 11:24 AM

greater kailash bjp candidate shikha rai leads with 38256 votes

दिल्ली विधानसभा चुनाव की एक महत्वपूर्ण सीट ग्रेटर कैलाश की भी है। इस सीट पर मुकाबला AAP के सौरभ भारद्वाज, INC के गर्वित सिंघवी BJP की शिखा राय के बीच है। इस चुनावी सीट पर वोटों के लिए गिनती जारी है। सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश की सीट से लगातार तीन...

नेशनल डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव की एक महत्वपूर्ण सीट ग्रेटर कैलाश की भी है। इस सीट पर मुकाबला AAP के सौरभ भारद्वाज, INC के गर्वित सिंघवी BJP की शिखा राय के बीच है। इस चुनावी सीट पर वोटों के लिए गिनती जारी है। सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश की सीट से लगातार तीन बार जीत चुके हैं। उनका दावा किया है कि उनकी पार्टी को कम से कम 40-45 सीटें मिलेंगी।

ग्रेटर  कैलाश विधानसभा सीट से अबतक के परिणाम-

BJP –  38256

AAP - 36529

Indian National Congress 4839

Bahujan Samaj Party- 186

Delhi Janta Party - 151

Indian Nationalist Party- 74

09.52 A.M. : दिल्ली विधानसभा चुनाव की एक महत्वपूर्ण सीट ग्रेटर कैलाश से स्थिति पलटती हुई नज़र आ रही है। बीजेपी कैंडिटेड शिखा राय ने आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज को पीछे छोड़ते हुए बढ़त हासिल कर रही हैं।  शिखा राय को अबतक 7071 वोट मिले हैं, जबकि सौरभ 6612 वोटों पर आ गए हैं।   

10.55 A.M: चौथे राउंड में बीजेपी कैंडिटेड शिखा राय ने आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज को पीछे छोड़ते हुए अबतक 15459 वोट हासिल किए हैं, जबकि सौरभ 11410 वोटों पर आ गए हैं।   

11.03 A.M: पांचवें राउंड में शिखा रॉय ने 19660 वोटों के साथ लीड कर रही हैं।  वहीं उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी आप से सौरभ भारद्वाज 15220 वोटों पर आ गए हैं। 

11.17 A.M:  छठे राउंड की गिनती होने के बाद जो तस्वीर सामने आई है उसके हिसाब से बीजेपी उम्मीदवार शिखा राय 23098 वोटों के साथ बढ़त बना ली है। इस राउंड के बाद फिलहाल के लिए सौरभ भारद्वाज का खाता 20377 पर सिमटा है। अभी पूरी तरह से तस्वीर स्पष्ट होने के लिए सभी राउंड्स का रिल्ज़ट आने का इंत़जार होगा।   

11.37 A.M: सातवें राउंड में शिखा रॉय को 26496 वोट हासिल हुए हैं, जबकि सौरभ भारद्वाज को 24457 वोट मिले हैं।   

11.56 A.M: आठवें राउंड में शिखा रॉय को 30025 वोट हासिल हुए हैं। वहीं जबकि सौरभ भारद्वाज 29022 वोट हासिल करते हुए 1003 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

12.43P.M. दसवें राउंड में शिखा रॉय को 38256 वोट हासिल हुए हैं। वहीं जबकि सौरभ भारद्वाज 36529 वोट हासिल करते हुए 1721 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!