गुजरात चुनाव: राघव चड्ढा का बड़ा आरोप, कहा- BJP के गुंडों ने AAP उम्मीदवार को किडनैप किया

Edited By Anu Malhotra,Updated: 16 Nov, 2022 04:10 PM

aap gujarat raghav chadha surat east seat kanchan jariwala

आप गुजरात के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने गुजरात में लोकतंत्र की दिनदहाड़े हत्या का आरोप लगाया है।  राघव चड्ढा ने बताया कि सूरत पूर्व सीट से आप की उम्मीदवार कंचन जरीवाला को बीजेपी ने किडनैप कर लिया है। पहले बीजेपी ने उनका नामांकन पत्र रद्द करवाने की...

नेशनल डेस्क: आप गुजरात के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने गुजरात में लोकतंत्र की दिनदहाड़े हत्या का आरोप लगाया है।  गुजरात की सूरत पूर्व विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार कंचन जरीवाला ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया, जिसके बाद ‘आप' ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कहने पर जरीवाला का अपरहण किया गया और उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया गया। भाजपा ने इस आरोप का खंडन किया है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में कहा कि जरीवाला और उनके परिवार के सदस्य मंगलवार से लापता हैं। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा गुजरात चुनाव में बुरी तरह हार रही है और वह परेशान होकर इतने निचले स्तर पर गिर गई कि उसने सूरत पूर्व से हमारे उम्मीदवार का अपहरण कर लिया। उन्होंने कहा कि हार के डर से भाजपा के गुंडों ने सूरत से आप के उम्मीदवार कंचन जरीवाला का अपहरण कर लिया।'' भाजपा ने इस सीट से मौजूदा विधायक अरविंद राणा को खड़ा किया है। गुजरात विधानसभा की 182 सीट के लिए एक दिसंबर एवं पांच दिसंबर को चुनाव होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी। 

आप की राज्य इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने दावा किया कि जरीवाला सत्तारूढ़ दल के दबाव में अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के लिए बुधवार को निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में भारी पुलिस सुरक्षा के बीच पहुंचे थे और इस दौरान ‘भाजपा के गुंडों' ने उन्हें घेर रखा था। उन्होंने कहा कि जब मीडियाकर्मियों ने जरीवाला से पूछताछ की, तो उनके आसपास मौजूद लोग उन्हें तुरंत वहां से ले गए। इटालिया ने आरोप लगाया कि जरीवाला लापता हो गए थे और उन्हें ‘भाजपा के गुंडे' किसी अज्ञात स्थान पर ले गए और उन पर चुनाव से दूर रहने का दबाव बनाया गया। 

सिसोदिया ने कहा, यह केवल हमारे उम्मीदवार का ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र का अपहरण है। गुजरात में हालात बहुत खतरनाक है।'' उन्होंने निर्वाचन आयोग से मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया। बहरहाल, भाजपा की सूरत शहर इकाई के अध्यक्ष निरंजन झांझमेरा ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि आप को ऐसा करने के बजाय ‘अपने घर पर ध्यान' देना चाहिए। 

इटालिया ने कहा कि आप इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए कानूनी मामलों के विशेषज्ञों के अपने दल से सलाह लेगी। आप की गुजरात इकाई के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि ‘‘भाजपा के गुंडों'' ने मंगलवार को जरीवाला का अपहरण कर लिया ताकि उन पर उम्मीदवारी वापस लेने का दबाव बनाया जा सके। चड्ढा ने कहा कि पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इस बारे में सूचित कर दिया है और मामले में एक लिखित शिकायत सौंपी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस और प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई है। सूरत के पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। कथित अपहरण को लेकर सिसोदिया और पार्टी के अन्य नेताओं ने निर्वाचन आयोग के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!