Edited By rajesh kumar,Updated: 20 Dec, 2024 01:39 PM
दिल्ली के महरौली से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। उनकी जगह पार्टी ने महेंद्र चौधरी को महरौली सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। नरेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की...
नेशनल डेस्क: दिल्ली के महरौली से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। उनकी जगह पार्टी ने महेंद्र चौधरी को महरौली सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। नरेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने लिखा कि 12 साल पहले अरविंद केजरीवाल की ईमानदार राजनीति से प्रेरित होकर वे आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे और पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। लेकिन अब उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलकर यह फैसला लिया कि जब तक वे कोर्ट से बाइज्जत बरी नहीं हो जाते, तब तक वे चुनाव नहीं लड़ेंगे।
नरेश यादव ने कहा, "मैं पूरी तरह निर्दोष हूं और मुझ पर लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित और झूठे हैं। मैंने अरविंद जी से गुजारिश की है कि मुझे इस चुनावी प्रक्रिया से मुक्त कर दिया जाए।" हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वे महरौली की जनता की सेवा करते रहेंगे और एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह पार्टी के लिए काम करते हुए केजरीवाल जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पूरी मेहनत करेंगे। इस फैसले के बाद, पार्टी ने महरौली सीट पर नरेश यादव की जगह महेंद्र चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है, जो अब चुनावी मैदान में उतरेंगे।