Edited By Radhika,Updated: 11 Feb, 2025 11:49 AM
![aap leader said mustafabad people did not wear bangles](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_47_571771137haji-ll.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चाएं काफी तेज़ हो गई हैं। इस बीच मुस्तफाबाद सीट पर घमासान छिड़ गया है। मुस्तफाबाद सीट से जीते बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने ऐलान किया है कि मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिव...
नेशनल डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चाएं काफी तेज़ हो गई हैं। इस बीच मुस्तफाबाद सीट पर घमासान छिड़ गया है। मुस्तफाबाद सीट से जीते बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने ऐलान किया है कि मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिव विहार या शिवपुरी किया जाए। उनके इस बयान पर भी यूनुस ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यहां पर 48.9 प्रतिशत मुस्लिम हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि मुस्तफाबाद का नाम मुस्तफाबाद ही रहेगा, वह कितना भी चाह लें यह नहीं बदला जाएगा।
<
>
हाजी यूनुस ने वीडियो ने शेयर कर कहा कि मैं जिंदा हूं, मुस्तफाबाद का नाम नहीं बदला जाएगा। अगर उन्हें इतनी चिंता थी तो चुनाव से पहले इसका नाम बदलकर ईस्ट करावल नगर रख देते। वे शिव विहार का नाम तो बचा नहीं सके, मुस्तफाबाद का नाम क्या बदलेंगे। अभी मुस्तफाबाद के लोग चूड़ियां नहीं पहने हैं, तो ऐसे में नाम कैसे बदला जा सकता है?